भिवानी: सरपंच से पीटी महिला ने SP को दी शिकायत, कहा- उसके पति को फंसाने की साजिश

भिवानी | हरियाणा में भिवानी जिले के सिरसा घोघड़ा गांव में नवनिर्वाचित सरपंच ईश्वर की शर्मनाक हरकत सामने आई है. हरियाणा सरकार ने ग्राम पंचायत चुनाव में 50 फीसदी महिलाओं को आगे लाकर सम्मान दिया है लेकिन भिवानी के सिरसा घोघा में कुछ अलग ही देखने को मिला. सरपंच अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट रहा है और सरपंच की ये हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

MARPIT CRIME

क्या है मामला

सिरसा के नवनिर्वाचित सरपंच घोघड़ा ईश्वर की शर्मनाक हरकत सीसीटीवी कैमरे में साफ देखी जा सकती है. फुटेज में सरपंच अपने ही घर के सामने सीढ़ियों पर अपनी पत्नी को ठोकर मारकर बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि सरकार ने इस बार 50 प्रतिशत महिलाओं को ग्राम पंचायत चुनाव में आगे लाकर सम्मानित किया लेकिन सरपंच ईश्वर अपने ही घर में पत्नी को बेरहमी से ठोकर मारकर महिलाओं के प्रति अपनी घिनौनी सोच को सार्वजनिक कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  नीदरलैंड की धरती पर हरियाणा की बेटी इशिका दिखाएगी दमखम, हॉकी स्पर्धा में लेगी भाग; बचपन में पिता से सीखे थे खेल के गुर

तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग

सरपंच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और विकास एवं पंचायती विभाग मंत्री देवेंद्र बबली से भी मांग की जा रही है कि घरेलू हिंसा के इस जघन्य कृत्य में लिप्त और इस तरह मानवता को शर्मसार करने वाले सरपंच ईश्वर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, आंशिक रद्द रहेगी 10 ट्रेनें; रूट डायवर्ट से चलेगी 10 ट्रेनें

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो बुजुर्ग महिलाएं भी सरपंच को रोकने की कोशिश कर रही हैं लेकिन सरपंच उन बुजुर्ग महिलाओं को धक्का देकर सारी हदें पार कर रहा है. गांव के लोग मानवता को शर्मसार करने वाले सरपंच के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पीड़िता ने SP को दी शिकायत

बता दें कि जिस महिला के साथ मारपीट हुई है, उसका भी एक वीडियो वायरल हुआ हो रहा है. जिसमें वह कह रही है कि यह वीडियो 6 महीने पुरानी है. उस समय मारपीट की गई थी मगर महिला को कोई एतराज नहीं है. महिला ने खुद माना मामला पारिवारिक कारणों से जुड़ा हुआ है. सरपंच की पत्नी ने अब भिवानी के एसपी को लिखित में शिकायत दी है कि यह उसके पति को बदनाम करने के लिए विपक्षी सरपंच की वीडियो वायरल करने की साजिश है. उसने विपक्षी सरपंच पर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit