बिजनेस डेस्क | अगर आप नए साल पर किसी जगह अपनी पूंजी निवेश करने की सोच रहे हैं जहां आपको मोटा रिटर्न मिलें तो आप Mutual Fund को पसंद कर सकते हैं. हालांकि, म्यूचयल फंड को अक्सर निवेश का एक मुश्किल जरिया माना जाता है लेकिन इसमें निवेश करने की प्रक्रिया बेहद आसान है. यहां निवेश करने पर आपको कई तरह के Benefit मिलेंगे. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि नए साल पर आप किन म्यूचुअल फंड में निवेश कर तगड़ा Return कमा सकते है.
SBI Contra Fund
इस म्यूचुअल फंड को क्रिसिल ने रैंकिंग में नंबर-1 पर रखा है. इसमें निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलता है. यहां पिछले तीन साल के दौरान निवेशकों को 31.85% का वार्षिक रिटर्न मिला है,जिसे बहुत ही बेहतरीन माना जाता है. ICICI बैंक, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक SBI Contra फंड के टॉप होल्डिंग्स है. यह जोखिम वाला निवेश है क्योंकि बड़ी राशि में फंड इक्विटी में लगा होता है.
Quant Small Cap Fund
क्रिसिल ने इस फंड को भी नंबर-1 की रैंकिंग दी है. इसमें स्मॉल कैप कंपनियों के पोर्टफोलियो में निवेश करके लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलता है. यहां भी पिछले तीन साल के दौरान निवेशकों को सालाना करीब 56 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. इस बात पर विशेष ध्यान रखें कि इस फंड के रिटर्न में बहुत उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है.
Franklin India Flexi Cap Fund
क्रिसिल ने इस फंड को भी रैंकिंग में नंबर-1 पर रखा है. यहां निवेश करने में जोखिम कम है क्योंकि फंड में कैपिटल के साथ रेगुलर डिविडेंड मिलता है. यहां भी निवेशकों को पिछले तीन साल के दौरान 21% सालाना रिटर्न मिला है. फंड की बड़ी होल्डिंग्स ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और इंफोसिस के शेयरों में है. निवेश का 66 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप होल्डिंग्स में है.
SBI Large & Midcap Fund
क्रिसिल ने इसकी Category में इसे भी रैंकिंग में नंबर-1 की जगह पर रखा है. फंड में डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश करके लंबी अवधि में रिटर्न कमाने का मौका मिलता है. यहां भी निवेशकों को पिछले तीन साल के दौरान 22% का सालाना रिटर्न मिला है जबकि पांच साल के लिए 13.47 प्रतिशत की दर से सालाना रिटर्न उपलब्ध है.
Parag Parikh Tax Saver Fund
क्रिसिल ने इसे भी रैंकिंग में नंबर-1 पर रखा है. यहां भी निवेशकों को पिछले तीन साल के दौरान 24 प्रतिशत की दर से सालाना रिटर्न मिला है. इसके शेयरों में HDFC, बजाज होल्डिंग्स, आईटीसी आदि शामिल हैं. यह इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम है. यहां इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का फायदा भी मिलता है. इस फंड की इक्विटी होल्डिंग्स 84 प्रतिशत है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!