रोहतक | PGIMS रोहतक मारपीट मामले में नवीन जयहिंद को आखिरकार जमानत मिल ही गई है. रोहतक कोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है. एक बड़ी खबर यह आ रही है कि नवीन के खिलाफ जो SC- ST एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था उसमें भी उन्हें जमानत मिल चुकी है लेकिन अभी भी जय हिंद की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं.
नवीन जयहिंद के वकील ने दी जानकारी
नवीन जयहिंद के वकील गौरव भारती ने बताया कि PGI मारपीट मामले में नवीन जयहिंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके चलते उसे जेल भेज दिया गया था. उन्होंने 17 दिसंबर को इस मामले में नवीन जयहिंद की जमानत याचिका दायर की थी. रोहतक कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए नवीन जयहिंद की जमानत मंजूर कर 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है.
रोहतक। अदालत से नवीन जयहिंद को एक ओर बड़ी राहत
SC/ST एक्ट मामले में दर्ज एफआईआर के मामले में भी नवीन जयहिंद को मिली जमानत— khabar khakhata (@khabarkhakhata) December 20, 2022
पुलिस ने किया था जमानत का विरोध
बता दें कि नवीन जयहिंद को रोहतक यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में नर्सिंग स्टाफ भर्ती मारपीट मामले में गिरफ्तार किया गया था. याचिका पर सुनवाई के दौरान पुलिस ने नवीन जयहिंद की जमानत का विरोध किया था. सरकारी वकील ने कहा था कि नवीन जयहिंद को विरोध करने की आदत है. अगर उसे जमानत मिल जाती है तो वह फिर से नर्सिंग भर्ती की काउंसिलिंग में बाधा डाल सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!