नूंह | राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज हरियाणा में आगमन हो रहा है. पहले चरण में यात्रा का हरियाणा में तीन दिन का शेड्यूल जारी किया गया है. हरियाणा कांग्रेस पार्टी ने अपने महबूब नेता राहुल गांधी के यहां पहुंचने पर उनके जोरदार स्वागत की तैयारियां खींच ली है. प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा, यात्रा प्रभारी राव दान सिंह समेत तमाम कांग्रेसी नेता आज नूंह में भारत जोड़ो यात्रा के आगमन पर राहुल गांधी का स्वागत करेंगे.
वहीं, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल यात्रियों के लिए जलपान और भोजन का दायित्व संभालने के लिए बनाई गई कमेटी में शामिल जींद से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत रेडडू ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा आगमन पर राहुल गांधी समेत तमाम मेहमानों का मुर्रा भैंस के दूध से बने व्यंजनों से स्वागत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उसने डेयरी फार्म में 2 हजार से ज्यादा मुर्रा नस्ल की भैंसें व कई तरह की नस्लों की गाय है.
शिविर में तैयार होंगे जलेबी, चूरमा, हलवा और खीर
बलजीत रेडडू ने बताया कि भैंसों के शुद्ध दूध से बने पकवान राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल मेहमानों को परोसें जाएंगे. इसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही है. उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ लंबे समय तक खराब नहीं होते, उन्हें पहले तैयार कर के रखा जा रहा है. इसके अलावा जलेबी, कढ़ाई का गर्म दूध, गुलाब जामुन आदि पकवान मौके पर ही शिविर में तैयार किए जाएंगे.
बलजीत ने बताया कि हरियाणा का देशी खाना राहुल गांधी और यात्रा में शामिल लोगों को खिलाया जाएगा. इसमें चूरमा, हलवा,खीर, सरसों का साग, बथुआ का रायता,घी- शक्कर जैसे खाद्य एवं पेय पदार्थ तीन दिन तक अलग अलग समय के अनुसार राहुल गांधी व यात्रियों को परोसें जाएंगे.
लाखों लोग होंगे शामिल
वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा के स्वागत के लिए पलकें बिछाए बैठा है. हरियाणा से इस यात्रा में लाखों लोग शामिल होंगे. भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ने वाली भीड़ इस बात इस बात पर मुहर लगाएगी कि देश बीजेपी के शासन से दुखी हो गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!