नई दिल्ली | Airtel के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान मिलते हैं. कंपनी की तरफ से सस्ते से लेकर महंगे कई प्रकार के Plan Offer किए जाते हैं. कंज्यूमर्स को अपना सिम कार्ड एक्टिव रखने के लिए मिनिमम रिचार्ज प्लान की आवश्यकता होती है. एयरटेल यूजर्स को महीने में कम से कम एक ऐसा Recharge करवाना ही होता है जिससे उसका सिम कार्ड एक्टिव रह सके.
यदि आप भी सिम कार्ड एक्टिव करने के लिए रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. इस प्लान को कंपनी ने स्मार्ट रिचार्ज प्लान नाम दिया है. इसमें आपको 28 दिनों की व 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 1 महीने की वैलिडिटी वाले 3 प्लान मौजूद है.
28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान
कंपनी के पोर्टफोलियो में 99 रूपये का एक प्लान मौजूद है. इस प्लान में यूजर्स को 99 रूपये का टॉक टाइम मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. रिचार्ज के बाद आप अपने सिम को 28 दिनों तक एक्टिव रख सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को 200 एमबी डाटा भी मिलते हैं.
30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान
इस रिचार्ज में 99 रूपये का टॉकटाइम मिलता है. इसके लिए यूजर्स को 109 रूपये खर्च करने होते हैं. एयरटेल के इस प्लान में 200 एमबी डाटा भी दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है. यदि आप चाहते हैं कि 1 महीने तक आपका सिम कार्ड एक्टिव रहे तो आप एयरटेल के पोर्टफोलियो में मौजूद इस प्लान को भी एक्टिव कर सकते हैं.
इसके लिए आपको 111 रूपये खर्च करने होंगे. इसमें यूजर्स को 99 रूपये का टॉकटाइम मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को 200 एमबी डाटा मिलता है. तीनों प्लांस में यूजर को कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड खर्च करने होंगे. लोकल s.m.s. के लिए 1 रूपये और एसटीडी s.m.s. के लिए 1.5 का चार्ज लगेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!