चंडीगढ़ | विंटर सीजन में आप बर्फबारी का लुत्फ उठाने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला आ रहें हैं और यह सफर आप टूरिस्ट टॉय ट्रेन में सवार होकर बिताए तो अलग ही सुकून मिलता है. कालका- शिमला रूट पर चलने वाली इस ट्रेन में इन दिनों बड़ी संख्या में टूरिस्ट सफर का मजा उठा रहे हैं और प्रकृति के मनमोहन नजारों को करीब से महसूस कर रहे हैं.
इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको आनलाइन टिकट बुक करानी पड़ेगी. पंजाब और हरियाणा ही नहीं बल्कि दिल्ली, राजस्थान, यूपी और कोलकाता से भी टूरिस्ट इस टॉय ट्रेन में सफर कर शिमला पहुंच रहे हैं. हर किसी की जुबान पर टॉय ट्रेन का नाम बना हुआ है.
बड़ा मजेदार है सफर
अजमेर से फैमिली ट्रिप पर शिमला पहुंची रेणु ने बताया कि आज तक टॉय ट्रेन के बारे में सिर्फ सुना था लेकिन आज इसमें सफर करने का सपना पूरा हो गया है. इस ट्रेन में सफर करने पर जो आनन्द मिला है वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. यह टॉय ट्रेन स्लो मोशन में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचती है, जिससे प्रकृति की सुंदरता को आसानी से कैमरे में कैद किया जा सकता है.
सुकून देने वाला सफर
यूपी से शिमला घूमने पहुंची पूजा ने बताया कि फैमिली के सभी सदस्यों का सपना था कि इस टॉय ट्रेन के सफर का आनन्द लिया जाएं. शहर की भीड़भाड़ और शोर से दूर इसका सफर बिल्कुल आरामदायक और सुकुन देने वाला रहा. यह शिमला की धरोहर है और इसमें सफर करना वाकई मजेदार रहता है.
ताजगी महसूस करने का मौका
राजस्थान से शिमला पहुंचे राहुल ने बताया कि उन्होंने पहली बार शिमला की टॉय ट्रेन में सफर किया है और यह अपने आप में बेमिसाल है. इसका अनुभव सबसे हटकर है. यह टॉय ट्रेन धीमी गति से चलते हुए खूबसूरत नजारे दिखाती है और ताजगी को अपने भीतर महसूस करने का मौका देती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!