चंडीगढ़ | प्रदेश के युवा बेसब्री से CET के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही सीईटी परीक्षा का रिजल्ट आएगा आगे की प्रक्रिया संभव हो पाएगी. हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि दिसंबर माह के अंत तक यानी 31 दिसंबर 2022 तक सीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगा. सीईटी रिजल्ट आने के बाद जनवरी माह में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों का विज्ञापन जारी होगा.
31 दिसंबर तक जारी होगा सीईटी का परिणाम
अध्यक्ष का कहना है कि इनकी NTA के अधिकारियों से बात हुई है जिसमें उन्होंने बताया है कि इस माह के अंत तक सीईटी परीक्षा का रिजल्ट आ जाएगा. तथा जैसे ही परिणाम की घोषणा होगी आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसमें पदों को विज्ञापित करना और दूसरे पेपर को आयोजित करवाना होगा.
जैसा कि आप सभी जानते हैं अबकी बार एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों को कैंडिडेट कॉपी नहीं दी गई और इसीलिए एनटीए ने ओएमआर शीट ऑनलाइन माध्यम से जारी की थी, जिसमें सभी उम्मीदवारों ने अनुमान लगाया कि उनके कितने प्रश्न ठीक है और जो उन्हें गलत लगे उनके लिए उन्होंने आपत्ति डाल दी. अब कहा जा रहा है कि 31 दिसंबर 2022 तक सीईटी का रिजल्ट घोषित होगा.
स्क्रीनिंग परीक्षा में 50% प्रश्न होंगे विषय से संबंधित
अध्यक्ष का कहना है कि ग्रुप सी के लगभग 40,000 और ग्रुप डी के लगभग 22,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ग्रुप सी के 22,000 पदों में पुलिस और शिक्षकों के पद भी शामिल है. अध्यक्ष का कहना है कि HSSC की तरफ से लगभग 62,000 जबकि एचपीएससी की तरफ से 10,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
अध्यक्ष ने बताया कि ग्रुप सी के पदों के लिए होने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा में 50% प्रश्न सब्जेक्ट से संबंधित होंगे. परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं लाखों युवाओं के लिए यह खुशखबरी है कि नए साल से पहले सीईटी परीक्षा का रिजल्ट आ जाएगा तथा नया साल सभी उम्मीदवारों के लिए नौकरियों का भंडार लेकर आएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!