हिसार | स्वास्थ्य विभाग ने भारत में कोरोना वैक्सीन के आने से पहले ही वैक्सीन को सुरक्षित रखने और टीकाकरण करने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली है. भारतीय कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीज और आई एल आर जिले में भेज दिए गए हैं. इनमें कोरोना वैक्सीन को निर्धारित टेंपरेचर देने के लिए इन फ़्रीज़ों में टेंपरेचर लोगर को इंस्टॉल कर दिया है. यह फ्रीज शून्य से 8 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रखेंगे.
कर्मचारियों को दी जा रही है ट्रेनिंग
साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी जा रही है. व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के आधे घंटे तक डॉक्टरों की देखरेख में रहना होगा, क्योंकि वैक्सीन का डोज देने के बाद शरीर में कई प्रकार की दिक्कतें होनी आरंभ हो जाती है.
सबसे पहले इनको लगेंगी कोरोना वैक्सीन
हिसार जिले में 114 गवर्नमेंट और प्राइवेट स्वास्थ्य संस्थान चल रहे हैं. इन स्वास्थ्य संस्थानों में लगभग 2739 स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत हैं. स्वास्थ्य विभाग की ID पर इन सभी का डाटा भेज दिया गया है. कोरोना वैक्सीन सबसे पहले इन्हीं कोरोना योद्धाओं को लगाई जाएगी.
स्वास्थ्य कर्मियों को मोबाइल पर भेजी जाएगी जानकारियां
टीकाकरण के पहले चरण में 2739 स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है. वर्तमान में इन स्वास्थ्य कर्मचारियों का डाटा ID पर अपलोड किया जा रहा है. इसके पश्चात जब भी कोरोना वैक्सीन लगनी आरंभ होगी, तब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा जाएगा. इस मैसेज में उस कर्मचारी को कब कोरोना वैक्सीन लगेगी, किस बूथ पर लगेगी, किस लोकेशन पर लगेगी, सभी जानकारियां भेज दी जाएगी. जिस दिन व्यक्ति को वैक्सीन दी जाएगी उस दिन मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. यह ओटीपी दिखाने के बाद ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
कोरोना वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति को होती है यह समस्याएं
कोरोना वैक्सीन का डोज़ लेने के बाद भी लोगों में संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है. इसलिए वैक्सीन लगने के आधे घंटे तक व्यक्ति को डॉक्टरों की देखरेख में रहना होगा. यदि कोई समस्या होती है तो व्यक्ति का तुरंत इलाज किया जाएगा. कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद व्यक्ति में घबराहट, दस्त, उल्टी और बेचैनी जैसी समस्या होने लगती हैं.
मोबाइल से देखा जा सकेगा फ्रिज का टेंपरेचर
जिन फ्रिज़रों में कोरोना वैक्सीन को रखा जाएगा उन फ्रीज़रो का टेंपरेचर ज्यादा या कम ना हो जाए, इस बात का महत्वपूर्ण ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए इन फ्रिज़रों में टेंपरेचर को मेंटेन रखने के लिए लोगर लगाए गए हैं. यह डिवाइस डायरेक्ट टीम इंचार्ज के मोबाइल के साथ कनेक्ट होंगे. अपने मोबाइल से ही टीम इंचार्ज किसी भी स्थान पर रहकर इन फ्रिज़रों के तापमान का पता लगा सकेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!