Loan के लिए कोई भी बैंक नहीं करेगा आपको मना, इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

नई दिल्ली | यदि आप भी चाहते हैं कि कोई भी बैंक आपको बड़ी आसानी से Loan दे तो उसके लिए यह जरूरी है कि आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे कि CIBIL SCORE क्या होता है. आज की इस खबर में हम आपको इसके बारे में डिटेल से जानकारी देंगे. जब भी आप बैंक से लोन लेते हैं तो उसमें सिबिल स्कोर का अहम रोल होता है इसलिए जरूरी है कि आप एक अच्छा सिबिल स्कोर बनाए रखें. सिबिल स्कोर एक व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास का प्रतिबिंब है और लेनदार की विश्वसनीयता को परखने के लिए सबसे बड़ा मानक है.

Loan

इन बातों का रखें ध्यान

सिबिल स्कोर, क्रेडिट स्कोर, CIBIL द्वारा उत्पन्न किया जाता है जो भारत में क्रेडिट ब्यूरो में से एक है. एक अच्छे सिबिल स्कोर को बनाए रखने के लिए आपको EMI के भुगतान के समय की पाबंदी, ईमानदारी की आवश्यकता होती है. सिबिल स्कोर की गणना कई मांगों को ध्यान में रखकर की जाती है. पेमेंट हिस्ट्री, लोन अमाउंट आदि को भी इसमें शामिल किया जाता है. भुगतान न किए गए ऋणों की संख्या और कितनी EMI बाउंस हुई है, इसका फर्क भी आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है.

एक उत्कृष्ट सिबिल स्कोर 750 से 900 के बीच माना जाता है. एक अच्छा सिबिल स्कोर 650 से 750 के दायरे में आता है. 550 से 650 के बीच का सिबिल स्कोर औसत श्रेणी में माना जाता है. 300 से 500 की सीमा में आने वाला सिबिल स्कोर खराब श्रेणी में आता है. आपको लोन की किस्तों का भुगतान समय पर करना चाहिए. सिबिल स्कोर के आकलन करने में वर्तमान लोन का रीपेमेंट काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

लोन का भुगतान ना करने या किस्तों का भुगतान समय पर ना करने से आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है. लास्ट डेट पर लोन चुकाने की हड़बड़ी से बचने के लिए पहले ही रिमाइंडर सेट करें. यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है और आप चाहते हैं कि यह अच्छा रहे, तो आपको कुल क्रेडिट लिमिट को सीमित कर लेना चाहिए. इसका मतलब है कि आपको क्रेडिट लिमिट का सोच समझकर ही इस्तेमाल करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit