चंडीगढ़ | चीन सहित दुनिया के कई अन्य देशों में कोरोना फिर से लोगों को डरा रहा है. खासकर चीन में तो Corona की वजह से हालात दिन प्रतिदिन बद से बद्तर होते जा रहे हैं. चीन में कोरोना के बढ़ते खतरे को भांपते हुए भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में कोरोना महामारी से निपटने को लेकर तैयारियों पर बोलते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना महामारी के खतरे से निपटने के लिए हरियाणा पूरी तरह से तैयार हैं. प्रदेश के अस्पतालों में दवाइयां और आक्सीजन की व्यवस्था पूरी हैं. इसके साथ ही, अस्पतालों में वेंटिलेटर की सुविधा भी पूर्ण रूप से उपलब्ध कराई जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि पहले टेस्टिंग के लिए सैंपल को बाहर भेजा जाता था लेकिन अब RT- PCR मशीन की व्यवस्था हर ज़िले में कर दी गई है, जिससे सैंपल को टेस्टिंग के लिए पुणे भेजने की आवश्यकता नहीं होगी. इससे रिजल्ट जल्दी आएगा और संक्रमित मरीज का जल्द उपचार करने में मदद मिलेगी.
अनिल विज ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट के चलते हरियाणा को आक्सीजन की कमी से न जूझना पड़े, इसके लिए 50 बेड से ज्यादा के प्रत्येक अस्पताल में आक्सीजन प्लांट्स स्थापित किए गए हैं. विज ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो भी दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे,उनका सख्ती से पालन किया जाएगा. इसके अलावा नए मरीजों पर जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी.
क्या है जीनोम सीक्वेंसिंग
जीनोम सीक्वेंसिंग किसी वायरस का बायोडाटा होता है. वायरस कितना ख़तरनाक है, दिखने में कैसा है, इसकी जानकारी जीनोम से मिलती है. इससे ही कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में जानकारी मिलती है. दरअसल, मानव कोशिकाओं के भीतर आनुवंशिक पदार्थ होता है जिसे DNA, RNA कहा जाता है. इन सभी पदार्थों को सामूहिक रूप से जीनोम कहते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!