चंडीगढ़ | हरियाणा में बुधवार का दिन अन्य दिनों की तुलना में अधिक ठंडा रहा, जिससे कड़ाके की ठंड भी महसूस हुई. वीरवार का दिन भी हुबहू ऐसा ही है. हरियाणा के अधिकतर जिलों में सोमवार और मंगलवार को सुबह से ही सड़कों पर कोहरा देखने को मिला था. अब लगातार ठंड बढ़ने से लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौजूदा हालात स्कूली बच्चों के लिए सुबह के समय स्कूल जाना चुनौतियों से कम नहीं है.
स्कूलों के समय और छुट्टियों में होगा बदलाव
यही कारण है कि ठंड को देखते हुए स्कूली बच्चों के लिए राहत प्रदान की जा रही है. हरियाणा निदेशालय सूत्रों के अनुसार, स्कूलों के सुबह के समय में बदलाव और शीतकालीन छुट्टियां तय समय से कुछ दिन पहले ही करने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, स्कूलों का समय सुबह 10 बजे और शीतकालीन अवकाश 28 दिसम्बर से करने पर विचार किया जा रहा है. बस अब केवल सीएमओ हरियाणा के निर्देशों का इंतजार है.
फसलों को मिलेगा लाभ
कोहरे और सर्द हवाओं के बीच ठंड बढ़ती जा रही है. इस बढ़ती ठंड ने निस्संदेह आम आदमी की सिहरन पैदा कर दी है लेकिन यह ठंड गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद रहेगी. किसान को गेहूं की फसल में निर्धारित समय पर सिंचाई भी कर देनी चाहिए, जिससे फसल की अच्छी वृद्धि हो सके. इस सीजन में गेहूं और सरसों की फसल को भारी मुनाफा मिलना तय है. ठंड के प्रकोप के कारण अस्पतालों में वायरल के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है क्योंकि लोगों को सर्दी, खांसी, सिर दर्द और जुखाम आदि की शिकायत हो रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!