कल साल 2022 की आखिरी अमावस्या, पौष मास की अमावस्या के दिन जरूर करें ये काम

ज्योतिष | हिंदू धर्म में हर कृष्ण- पक्ष की आखिरी तिथि या 15वीं तिथि को अमावस्या पड़ती है. अमावस्या तिथि को शास्त्रों में विशेष रूप से वर्णित किया गया है. अमावस्या तिथि को पितरों को मोक्ष प्रदान करने वाली बताया गया है. अमावस्या में पौष मास की अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है. इस अमावस्या को जल्द ही फल देने वाली माना जाता है. इस दिन स्नान,जप व दान को शुभ माना गया है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

samoti amawas 2021

शुक्रवार यानि 23 दिसंबर,2022 को साल की आखिरी अमावस्या है. मान्यता है कि पौष मास में पितरों के लिए तर्पण और पिंडदान करने से वे सीधे बैकुंठ में प्रवेश करते हैं. इस महीने खरमास के दौरान कोई भी शुभ व मांगलिक कार्यों को करना अशुभ माना गया है.

पौष मास की अमावस्या के दिन जरुर करे ये काम

  1. अमावस्या के दिन श्रीकृष्ण की आराधना और भागवत गीता का पाठ करना बेहद ही शुभ माना जाता है.
  2. इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करना बेहद शुभ माना गया है.
  3. धार्मिक मान्यता है कि अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
  4. पौष अमावस्या के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देना शुभ होता है.
  5. इस दिन तुलसी के पौधे पर परिक्रमा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
  6. पितरों की सुख- शांति के लिए अमावस्या के दिन गरीबों को दान देना शुभ माना गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit