हरियाणा: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक संपन्न, प्रारूप 15 दिनों में होगा तैयार

चंडीगढ़ | हरियाणा में मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में संजीव कौशल ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. कौशल ने बताया है कि हरियाणा में 20 साल से अधिक समय से किराये या लीज पर चल रही पालिकाओं की व्यवसायिक भूमि की मलकियत उन पर काबिज व्यक्तियों को देने के लिए बनाई गई मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना को अन्य विभागों द्वारा भी अपनाया जाएगा. इसके लिए नये सिरे से योजना का खाका तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

Sanjeev Kaushal

योजना का प्रारूप 15 दिनों में करें तैयार

इस संबंध में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना का प्रारूप 15 दिनों में तैयार करें. तत्श्चचात प्रारूप को मुख्यमंत्री और वित्त विभाग की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit