हिसार | हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 945 करोड़ रुपए का बजट रखा है. उपमुख्यमंत्री ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जा रहा है. हिसार एयरपोर्ट का निर्माणाधीन रनवे 10,000 फीट का है जो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तर्ज पर है.
डेढ़ साल में रनवे का 90 फीसदी काम पूरा
पिछले डेढ़ साल में रनवे का 90 फीसदी काम पूरा हो गया. यह रनवे मार्च 2023 में बनकर तैयार होगा. इस रनवे के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप टैक्सी स्टैंड और 23 मीटर चौड़ा टैक्सी-वे, पार्किंग स्टैंड हवाई जहाज उतर सकते हैं और अत्याधुनिक तकनीक से लैस एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर रनवे की लंबाई 9,000 से 12,000 फीट के बीच है और हिसार के रनवे की लंबाई 10,000 फीट है.
हरियाणा का पहला बड़ा एयरपोर्ट हिसार में 7200 एकड़ में बन रहा है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे चरण के निर्माण के बाद एयरपोर्ट के टर्मिनल और एप्रन का निर्माण भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मानक के अनुरूप किया जाएगा.
7,200 एकड़ जमीन में एयरपोर्ट होगा विकसित
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निर्माण के लिए पहली शर्त अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अधोसंरचना तैयार करना है जिस पर हरियाणा सरकार तेजी से काम कर रही है. हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं होगा लेकिन एविएशन हब बना रहेगा. उन्होंने कहा कि करीब 7,200 एकड़ जमीन में एयरपोर्ट विकसित किया जाएगा.
3,000 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग हब विकसित करने पर जल्द काम शुरू किया जाएगा. यह एयरपोर्ट अमृतसर से जयपुर आने वाले सभी यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगा. चंडीगढ़ की तुलना में हिसार में दिल्ली और उत्तर भारत की कनेक्टिविटी बेहतर है.
Deputy Chief Minister Sh @Dchautala said that construction of Maharaja Agrasen International Airport in #Hisar is an ambitious project of the #HaryanaGovernment. The government has kept a budget of ₹945 crore for this mega project.#Haryana #DIPRHaryana
— DPR Haryana (@DiprHaryana) December 22, 2022
एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से करार
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पांच साल बाद केंद्र सरकार लिखित में जरूर देगी कि हिसार एयरपोर्ट काम कर रहा है और अब इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की ओर ले जा रहा है. आईजीआई एयरपोर्ट बनने के बाद फ्लाइट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में 10 साल लग गए. आगरा एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिखा हुआ है लेकिन फ्लाइट एक ही आती है.
इसी तरह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक हफ्ते में छह फ्लाइट आती हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से हमारा करार हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!