चंडीगढ़ । 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के बाद स्कूलों में 9वी और 11वीं की कक्षाएं भी नियमित कर दी गई, लेकिन पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं अभी नहीं लगेंगी. हालांकि प्रदेश भर में कोरोना के केस काफी तेजी से कम हो रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार बच्चों की सेहत को लेकर कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है.
आठवीं कक्षा तक के बच्चों को अवसर ऐप से जोड़ा जाएगा
इसके चलते आठवीं तक की पढ़ाई पूर्व की तरह दूरवर्ती शिक्षा, एजुसेट तथा ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाएगी. उधर शिक्षकों को परिवार के साथ घूमने जाने की अनुमति दे दी गई है. इसके लिए भारी बजट भी जारी किया गया है. शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में मंगलवार को सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लिखित आदेश जारी कर दिए. बता दे कि आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा तैयार अवसर मोबाइल ऐप से जोड़ा जाएगा. इसी ऐप के जरिए जनवरी के पहले सप्ताह में बच्चों का स्तर व्यापक मूल्यांकन और मासिक मूल्यांकन टेस्ट भी किया जाएगा.
एलटीसी के लिए साढे 33करोड़ का बजट बनाया गया
वही सर्दी के चलते मिडिल स्कूलों का समय सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक कर दिया गया है. वहीं शिक्षकों को सुबह 9:45 बजे स्कूल पहुंचना होगा उनकी छुट्टी 1:30 बजे की जाएगी. अगले 1 सप्ताह में सभी शिक्षक बच्चों को अवसर ऐप का प्रयोग करना सिखाएंगे, ताकि वह सीसीई में शामिल हो सके. विषय अध्यापक के साथ ही क्लास इंचार्ज सुनिश्चित करेंगे कि सभी बच्चे टेस्ट में शामिल हो.जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण कम होगा, सरकारी स्कूलों के गुरु जी परिवार के साथ घूमने फिरने के लिए निकल सकेंगे. शिक्षा विभाग ने वर्ष 2020 से 2023 के लिए एलटीसी के रूप में साढे 33 करोड़ अधिक का बजट जारी किया है. हालांकि हजारों शिक्षकों को पिछले ब्लॉक की एलटीसी अभी तक नहीं मिल पाई है.
शिक्षा निदेशक द्वारा जारी किए गए आदेशों के मुताबिक एलडीसी के लिए हर जिले के हिस्से में एक करोड़ 52 लाख ₹50000 आए हैं. बजट 33 करोड रुपए जहां स्कूलों में तैनात स्टाफ के लिए रखा गया है, जबकि 5500000 रुपे प्रशासनिक स्टाफ के लिए है. सभी जिला अधिकारियों को मंजूर की गई एलडीसी की राशि की एंट्री शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की सर्विस बुक में दर्ज करने के लिए कहा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!