CBSE Board Exams | केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल जी निशंक (Ramesh Pokhriyal) ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं के लिए आने वाली सी बी एस ई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर एक बेहद जरूरी जानकारी साझा की है. ऐसे में उन्होंने विषेश रूप से बताया है कि, जनवरी व फरवरी माह में होने वाली सी बी एस ई बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन अब नहीं किया जा सकता है. अगर पहले के आज की स्थिति की तुलना करें तो पहले जहां जनवरी व फरवरी माह में परीक्षाएं शुरू हो जाती थीं किन्तु इस बार ऐसा होना मुमकिन नहीं है.
बोर्ड एग्जान फरवरी के बाद ही है अब मुमकिन
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल जी निशंक ने आज ही के दिन यानी मंगलवार को शिक्षकों के साथ ऑनलाइन माध्यम से वार्ता के दौरान देश भर के शिक्षकों के साथ विचार विमर्श किया है. इस बीच एक अध्यापक ने शिक्षा मंत्री जी से सवाल करते हुए पूछा है कि क्या बोर्ड की परीक्षाएं 3 माह देरी से आयोजित की जा सकती है? तो जवाब में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री जी ने कहा है कि हम छात्रों के इस उज्जवल भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं कर सकते है.
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षा को आयोजित करवाती थी, किंतु अब जैसे कि हम सब लोग जानते है कि कोरोना काल यानी महामरी की वजह से जनवरी व फरवरी माह में परीक्षा का आयोजन संभव नहीं हो सकता है. ऐसे में फरवरी माह के बाद ही सी बी एस ई द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, किंतु इस विषय पर अभी भी विचार विमर्श चल रहा है.
ऑफलाइन ही आयोजित होंगे बोर्ड के एग्जाम
केंद्रीय शिक्षा मंत्री जी ने स्पष्ट रूप से अपना ब्यान जारी करते समय कहा है कि फिलहाल फरवरी माह में बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. ऐसे में रमेश पोखरियाल जी निशंक से सवाल किया गया है कि “जब पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से करवाई जा रही है, तो परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से क्यों नहीं ली जा सकतीं?” इस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि ‘अभी भी काफी ऐसे क्षेत्र हैं जहां अंतिम छोर के बच्चों तक टेक्नोलॉजी अभी भी नहीं पहुंच पाई है”.
बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिनके पास फिल्हाल इंटरनेट या स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि जैसी स्मार्ट सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवाना मुमकिन नहीं है. इसलिए सरकार परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड में ही आयोजित करवाएगी.
नहीं होगा अब प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन
कुछ समय पहले आयोजित की गई लाइव चर्चा में शिक्षा मंत्री जी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि बोर्ड की परीक्षा फरवरी माह और मार्च माह में बिल्कुल पहले की ही तरह की आयोजित की जा सकती है, किंतु इस बार की लाइव चर्चा में उन्होंने कोविड- 19 यानी यानी प्रदेश में तेजी से फैल रही महामारी के समय पर लागू की गई गाइडलाइन्स का खास ख्याल रखने की बात कही थीं, परंतु अब उन्होंने इस बात से साफ़ तौर पर मना कर दिया है.
ऐसे में नए पैटर्न को लेकर पूछे गए एक सवाल परछात्रों में अभिभावकों की शंका दूर करते हुए शिक्षा मंत्री जी ने कहा कि परीक्षाएं फरवरी माह तक स्थगित की जा चुकी है ऐसे में अब 2 महीने का समय छात्रों को पहले से ही ज्यादा मिल चुका है तो सभी छात्र समय का सदुपयोग करें और इस समय में बच्चों को नये पैटर्न से वाकिफ कराया जा सकता है. इस लिए प्री -बोर्ड की अब कोई आवश्यकता नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!