हिसार । हरियाणा में 25 दिसंबर तक मौसम शुष्क एवं साफ रहेगा तथा साथ में उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं चलेंगी. इसकी वजह से पूरे हरियाणा में रात के समय न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती हैं. वही 23 से 25 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक रहने और किसी किसी क्षेत्र में पाला जमने के संकेत हैं.
होगा पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव
इस दौरान वातावरण में अधिक नमी होने की वजह से बिल्कुल सुबह-सुबह और देर रात को धुंध के छाए रहने की संभावना है. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर की वजह से 26 और 27 दिसंबर को बीच-बीच में थोड़े बहुत बादल आने से रात के टेंपरेचर में थोड़ी सी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
कृषि संबंध में बरतें यह सावधानियां
चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बदलते हुए मौसम का कृषि पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले 3 दिनों में यानी 23 से 25 दिसंबर तक रात के टेंपरेचर में लगातार थोड़ी थोड़ी गिरावट होने की संभावना है. इसलिए छोटे फलदार पौधों, हरी सब्जियों, कम टेंपरेचर को असहनशीलता वाली फसलों मुख्यतः सरसों की फसल में बचाव करने के लिए हल्की सिंचाई और रात के समय खेतों में जिस ओर से हवा चल रही है उस ओर से घास फूस को जला कर धुआं कर के वातावरण और भूमि का टेंपरेचर को बढ़ाने में सहायता हो सकती है. इससे कम टेंपरेचर की वजह से फसल पर पड़ने वाले नकारात्मक असर को कम किया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!