शिवराज ने मांगा हरियाणा के मुख्यमंत्री से जवाब, मुख्यमंत्री ने कहा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

झज्जर ।  5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई.गुस्साए लोगों ने 2 घंटे तक रोड को जाम रखा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की. साथ ही उन्होंने डीएसपी झज्जर से जांच की प्रगति के बारे में पूछा और पीड़ित परिवार से बात कर उन्हें हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया.

Webp.net compress image 11

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक को झज्जर भेजा

इधर,पुलिस ने मासूम के माता-पिता के बंद कमरे में मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराए है. यह मामला झज्जर जिले में रविवार रात एक अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति ने जन्मदिन की रात 5 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया. उससे दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी. इससे पहले आरोपी ने मध्य प्रदेश निवासी बच्ची के पिता को पीटा और उसकी मां से भी दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. इस वारदात की सूचना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अप्पर पुलिस महानिदेशक व समन्वय अनंत कुमार और अपर आवासीय आयुक्त मध्य प्रदेश भवन श्री प्रकाश को झज्जर भेजा.

दोनों अधिकारियों ने मंगलवार को झज्जर लघु सचिवालय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़ित परिवार से बात की. साथ ही ₹25000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई. अधिकारियों ने ₹400000 की राशि परिवार के खाते में डालने का आश्वासन दिया. वही 1 दिन का रिमांड खत्म होने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट को रिट्वीट कर दिया आश्वासन, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि हरियाणा के झज्जर में मासूम बच्ची के साथ जो दुष्कर्म और हत्या की घटना हुई है, वह बहुत दुख और निंदनीय है. इस विषय में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात कर दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जवाब में ट्वीट कर कहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार और मुझसे मामले की जानकारी ली है. पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करवाए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit