सिक्किम में सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरने से 16 जवान शहीद, 3 हरियाणा से

नई दिल्ली | उत्तरी सिक्किम में सेना का एक वाहन दुर्घनाग्रस्त होने से 16 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 4 जवान घायल हुए हैं. दुर्घटना तब घटी जब वाहन एक तीखे मोड़ पर मुड़ते समय नियंत्रण खो बैठा और खाई में जा गिरा. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई अन्य नेताओं ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है.

Accident New

सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना का एक वाहन तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय स्लिप हो गया और अनियंत्रित होकर सीधा खाई में जा गिरा. इस हादसे में तीन जूनियर कमीशन्ड अधिकारी (JCO) समेत 16 जवान शहीद हुए हैं जबकि चार घायल जवानों को एयरलिफ्ट के जरिए बाहर निकाला गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि दुर्घटना का शिकार हुआ सेना का ट्रक सुबह के समय चत्तेन से थांगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले में शामिल था. बीच रास्ते ट्रक एक तीखे मोड़ पर खड़ी ढलान से फिसल गया. एक बचाव अभियान तुरंत प्रभाव से शुरू किया गया और चार घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके निकाला गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इस दर्दनाक सड़क हादसे में 16 जवान शहीद हुए हैं. दुर्घटना में इन जवानों को गंभीर चोटें आई थीं जिसकी वजह से इनकी जान चली गई. भारतीय सेना इस नुकसान की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी हैं.

शहीदों में हरियाणा से 3 जवान

इस सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन जवान हरियाणा से है. इनमें फतेहाबाद से विकास कुमार, भिवानी से अरविंद कुमार और हिसार से सोमवीर सिंह है. परिजनों को जैसे ही इनके शहीद होने की सूचना मिली, माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं और इस दुःख की घड़ी में उनके साथ बनें हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit