IPL में जलवा बिखेरेगा हरियाणा का छोरा, 20 लाख के बेस प्राइस पर मुंबई इंडियंस टीम ने खरीदा

पानीपत | खिलाड़ियों की नर्सरी कहे जाने वाले हरियाणा प्रदेश के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ गया है. यहां का एक लाल अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएगा. यहां पानीपत जिले के रहने वाले राघव गोयल का चयन मुंबई इंडियंस की टीम में हुआ है. मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें 20 लाख रुपए के रिजर्व प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

Raghav Panipat

यूं हुआ सेलेक्शन

राघव ने बताया कि स्टेट के मैचों में मेरी बालिंग से प्रभावित होकर सेलेक्टर्स ने उन्हें IPL ट्रायल के लिए बुलाया था. यहां राहुल द्रविड़, जहीर खान, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में मेरा तीन बार ट्रायल लिया गया. हालांकि, ट्रायल काफी मुश्किल था लेकिन सब कुछ मेरे पक्ष में रहा. मेरा ट्रायल बहुत अच्छा गया.

माता- पिता और भाई का सहयोग

दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले राघव ने शेन वार्न और राशिद खान को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे माता पिता और भाई का विशेष तौर पर योगदान रहा है. इन सबने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बहुत भाग- दौड़ की है. पापा ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया और आज मुझे खुशी है कि मैंने अपने परिवार का सपना पूरा कर दिखाया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

इतनी जल्दी अचीव करने की नहीं थी उम्मीद

मां ने कहा कि बेटे की क्षमता पर कभी कोई संदेह नहीं था. वह लगातार कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था लेकिन इतनी जल्दी लक्ष्य को हासिल कर लेगा, इस बात की उम्मीद नहीं थी. बेटा आईपीएल खेलेगा और अच्छा प्रदर्शन कर परिवार और प्रदेश का नाम रोशन करेगा, इसका हमें पूरा भरोसा है. बेटे के आईपीएल में सेलेक्ट होने पर पूरा परिवार बेहद खुश हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit