महेंद्रगढ़, Weather Update | जिले में कड़ाके की ठंड के चलते कोल्ड डे की स्थिति बन गई है. शनिवार को एक बार फिर महेंद्रगढ़ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने क्षेत्र में शीतलहर और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. लगातार तीसरे दिन भी घना कोहरा छाया हुआ है और शीतलहर के कारण हाड़ कंपा देने वाली ठंड से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है.
येलो अलर्ट किया जारी
सुबह से ही क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण दृश्यता कहीं पर 50 मीटर तो कहीं 100 मीटर रही. घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर रेंगते नजर आए. क्षेत्र में शीतलहर के कारण पड़ रही कड़ाके की ठंड से स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम फसलों के अनुकूल
विशेषज्ञों ने जहां मौसम को फसलों के अनुकूल बताया है वहीं कड़ाके की सर्दी ने स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ा दी है. कड़ाके की ठंड के कारण बाजारों में भी सन्नाटा छाया रहा और व्यापारी भी दिनभर दुकानों में डटे रहे और कुछ व्यापारी अलाव के सहारे ठंड से बचने के लिए दुकानों के बाहर नजर आए.
25 दिसंबर तक शीत लहरों के आसार
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिवेश चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में 25 दिसंबर तक कोहरे और शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. क्षेत्र का अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!