पानीपत के साथ अब करनाल को भी मिलेगी रैपिड मेट्रो ट्रेन की सौगात, करोड़ों रुपए होंगे खर्च

पानीपत | रैपिड मेट्रो का इंतजार कर रहे हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है. जीटी रोड़ बैल्ट पर प्रदेश के पानीपत और करनाल तक बहुत जल्द रैपिड मेट्रो दौड़ती हुई नजर आने वाली है. इसके लिए ड्रोन सर्वे की तैयारियां पूरी हो गई है और धरातल पर इससे संबंधित काम शुरू हो चुका है. रैपिड मेट्रो संचालन को लेकर रूट तय किए जा रहे हैं कि कहां- कहां इसके लिए स्टेशन बनाए जाएंगे. इस पूरे रूट पर 17 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से करनाल जिले में तीन रैपिड मेट्रो स्टेशन होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा को मिली देश के पहले संविधान संग्रहालय की सौगात, जानें कहां बनकर हुआ तैयार

Metro Rail Image

रैपिड मैट्रो के बनाए जाएंगे 17 स्टेशन

पहले रैपिड मेट्रो का प्रोजेक्ट पानीपत तक था लेकिन बाद में सीएम मनोहर लाल के आग्रह पर केन्द्र सरकार ने इसका उनके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र करनाल तक कर दिया गया है. कुछ दिन पहले ही दिल्ली- पानीपत रैपिड मेट्रो प्रोजेक्ट को आरआरटीएस ने मंजूरी प्रदान की है. अब करनाल तक इस रूट पर 17 स्टेशन बनाए जाएंगे जिनमें पानीपत से करनाल की तरफ जाते हुए पहला स्टेशन घरौंडा,दूसरा ऊंचा समाना जबकि तीसरा स्टेशन बलड़ी बाईपास के पास बनेगा. ये तीनों ही स्टेशन जीटी रोड़ के बिल्कुल नजदीक लगते होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

250 लोग एक साथ करेंगे यात्रा

एक बार में इस रैपिड मेट्रो ट्रेन में 250 यात्री सफर कर सकेंगे. खास बात यह रहेगी कि इसके लिए यात्रियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि हर 10 मिनट में यात्रियों को रैपिड मेट्रो ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर सोनीपत, पानीपत और करनाल के लोगों के लिए दिल्ली का सफर बेहद आरामदायक हो जाएगा. इन क्षेत्रों के लोगों के लिए दिल्ली आवागमन की सुविधा में और इजाफा हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  मुंबई के समुद्र में हरियाणा के छोरे ने दिखाया दमखम, 12 किलोमीटर तैराकी कर रचा इतिहास

इस प्रोजेक्ट पर कुल 21,627 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी. इस मेट्रो रेल लाईन की लंबाई 103 किलोमीटर होगी. सीएम मनोहर लाल ने इस प्रोजेक्ट पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द इस पर काम शुरू हो जाएगा.

यह प्रोजेक्ट केन्द्र सरकार के एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में से एक है. उन्होंने बताया कि दिल्ली- चंडीगढ़ हाइवे के साथ- साथ इस रैपिड मेट्रो ट्रेन का रूट तैयार होगा और लोगों को दिल्ली आवागमन के लिए एक बहुत अच्छी ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit