Haryana Weather Update: हरियाणा में चलेगी शीतलहरें, इन जिलो में हो सकती है बरसात

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | ठंड का प्रकोप लगातार जारी है और मौजूदा समय में शीत लहरें थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में अचानक हुई बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने 25 दिसंबर 2022 यानी क्रिसमस के दिन दिल्ली- NCR, हरियाणा, राजस्थान, यूपी में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. बीते शनिवार की शाम से तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई थी. दिल्ली- NCR के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

COLD SARDI

दिल्ली- हरियाणा में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 और 26 दिसंबर को दिल्ली घने कोहरे की चपेट में रहेगी. 24 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि 25 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया जा सका. राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 के पार है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

ऐसे में ठंड के साथ-साथ दिल्ली- एनसीआर के लोग प्रदूषण की मार भी झेल रहे हैं. 25 और 26 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, नरेला, शामली, बागपत) में शीत लहर चलेगी. वहीं, दिल्ली से सटे हरियाणा में कोहरे और शीतलहर को लेकर दो दिन का अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

उत्तर भारत में मौसम की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 25 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान में शीतलहर लोगों को परेशान कर सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे की मोटी परत दिखाई दी. बिहार के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा. अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

तमिलनाडु के 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना

दक्षिण भारत में भी मौसम विभाग की तरफ से भविष्यवाणी की गई है. आईएमडी ने कहा कि 25 और 26 दिसंबर को तमिलनाडु के 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने अगले 48 घंटों में चेन्नई और तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है क्योंकि बंगाल की दक्षिण खाड़ी पर बने एक दबाव के कारण बारिश होगी. इसके अलावा, महाराष्ट्र समेत केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी बारिश की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit