ज्योतिष | नए साल की शुरुआत बस अब होने ही वाली है. साल के पहले दिन की शुरुआत कैसे की जाए हर किसी के मन में यही सवाल रहता है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसका आने वाला साल काफी अच्छा रहे. आज की इस खबर में हम आपको ज्योतिषशास्त्र के कुछ ऐसे उपायों के बारे में जानकारी देंगे, जिनको अपनाने से आपका पूरा साल काफी अच्छा रहेगा. इन उपायों को करने से आने वाले साल में आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी.
इस प्रकार करें नए साल की शुरुआत
- ज्योतिष शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि साल की शुरुआत हनुमानजी की उपासना से करनी चाहिए. बजरंगबली की पूजा कर उन्हें चोला चढ़ाएं, ऐसा करने से आपका पूरा साल काफी अच्छा रहेगा.
- साल की शुरुआत वाले दिन आपको दान पुण्य अवश्य करना चाहिए. इस दिन जरूरतमंद की सहायता अवश्य करें. ऐसा करने से आप अपने ऊपर आने वाली हानि को टाल सकते हैं. चावल, दही का दान करना भी काफी अच्छा माना जाता है .
- सूर्य को जल चढ़ाकर दिन की शुरुआत करें. यदि आप पूरे साल ऐसा नहीं कर सकते तो कोशिश करें कि साल के पहले दिन कम से कम ऐसा जरूर करें. ऐसा करने से ग्रहों का शुभ प्रभाव आप पर पड़ता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल के पहले दिन श्री यंत्र स्थापित करें, ऐसा करने से घर में धन, यश और वैभव की कभी कमी नहीं होती.