साल 2022 में इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने दिया 78 फीसदी तक रिटर्न, क्या आपका भी था निवेश

नई दिल्ली | साल 2022 बस समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. इसी बीच Share Market ने इस साल के विभिन्न (म्यूचुअल फंड स्कीम्स) नतीजे जारी किए हैं. इक्विटी मार्केट के लिए यह साल वोलेटाइल रहा है. वहीं, Sensex और Nifty दोनों इंडेक्‍स में अभी तक 5 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है. स्‍मालकैप में रिटर्न एकसमान ही रहा तो वहीं मिडकैप इंडेक्‍स करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेशकों के लिए इस साल भी अच्छा रिटर्न रहा है. इस साल के दौरान म्यूचुअल फंड की अलग-अलग स्कीम्स ने निवेशकों को 78 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

Mutual Fund

म्यूचुअल फंड की किस कैटेगरी में कितना रिटर्न

साल 2022 में इक्विटी म्यूचुअल फंड की कैटेगरी वाइज रिटर्न देखा जाए तो इसकी मल्‍टीकैप कैटेगरी ने निवेशकों को 13.4 फीसदी, लार्जकैप कैटेगरी ने 7.0 फीसदी, लार्ज एंड मिडकैप कैटेगरी ने 7.6 फीसदी, मिडकैप कैटेगरी ने 10.6 फीसदी, स्‍मालकैप कैटेगरी ने 9.3 फीसदी, ELSS ने 12.7 फीसदी तो वहीं सेक्‍टोरल/थीमैटिक ने 8.4 फीसदी का एवरेज रिटर्न देखने को मिला है.

यह भी पढ़े -  Rajesh Power Services IPO GMP: राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ ओपन, इस तरह करें निवेश; फटाफट देखें जीएमपी

2022 में ओवरऑल टॉप रिटर्न देने वाली स्कीम्स

इस साल में ओवरऑल सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम्स में निप्‍पॉन इंडिया ETF निफ्टी PSU बैंक BeES और कोटक निफ्टी PSU बैंक ETF दोनों 78 फीसदी के साथ तालिका में सबसे उपर है. वहीं, ICICI प्रू इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर ने 37 फीसदी, SBI PSU फंड ने 36 फीसदी और भारत 22 ETF ने 36 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़े -  Enviro Infra Engineering IPO GMP: इन्वेस्टर जमकर कर रहे इस कंपनी के IPO में इन्वेस्ट, मिल सकता है 40 से 60 रुपए तक का प्रीमियम

लार्जकैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न

लार्जकैप कैटेगरी में इस साल सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम्स में ICICI प्रू इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और भारत 22 ETF ने 35 फीसदी, निप्‍पॉन इंडिया लार्जकैप फंड ने 18 फीसदी, HDFC टॉप 100 ने 17 फीसदी, DSP निफ्टी 50 इक्‍वल वेट ETF ने 15 फीसदी तो वहीं क्‍वांट फोकस्‍ड फंड ने 14 फीसदी रिटर्न दिया है.

मल्‍टीकैप फंड में सबसे ज्यादा रिटर्न

इस साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली मल्टीकैप स्कीम्स में निप्‍पॉन इंडिया मल्‍टीकैप फंड ने 21 फीसदी, क्‍वांट एक्टिव फंड ने 19 फीसदी, कोटक मल्‍टीकैप फंड और HDFC मल्‍टीकैप फंड ने 17 फीसदी और IDFC मल्‍टीकैप फंड ने निवेशकों को 11 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़े -  Enviro Infra Engineering IPO GMP: इन्वेस्टर जमकर कर रहे इस कंपनी के IPO में इन्वेस्ट, मिल सकता है 40 से 60 रुपए तक का प्रीमियम

मिडकैप फंड में सबसे ज्यादा रिटर्न

मिडकैप फंड कैटेगरी में इस साल क्‍वांट मिडकैप फंड ने 25 फीसदी, मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड और HDFC मिडकैप फंड ने 20 फीसदी रिटर्न दिया जबकि निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड और सुंदरम मिडकैप फंड ने 13 फीसदी रिटर्न दिया है.

स्‍मालकैप फंड में सबसे ज्यादा रिटर्न

साल 2022 में स्मॉलकैप फंड कैटेगरी में क्‍वांट स्‍मालकैप फंड ने 19 फीसदी, निप्‍पॉन इंडिया स्‍मालकैप फंड और टाटा स्‍मालकैप फंड ने 17 फीसदी और सुंदरम इमर्जिंग स्‍मालकैप फंड व SBI स्‍मालकैप फंड ने 16 फीसदी रिटर्न दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit