चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा समेत उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है. शीतलहर के कारण प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को हरियाणा में ठंड ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. माना जा रहा है कि अगले तीन से चार दिनों तक शीतलहर से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
ठंड का दिख रहा असर
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में हरियाणा में कुछ स्थानों पर पाला पड़ सकता है. घने कोहरे और बादलों के चलते दिन का पारा 9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. घने कोहरे और बादलों के कारण दिन में एक से दो घंटे ही धूप निकल पा रही है.
टूटेगा पिछला रिकार्ड
बता दें कि इससे पहले साल 2019 में भी अंबाला और करनाल में अधिकतम तापमान 9.1, 9.0 रिकॉर्ड किया गया था. माना जा रहा है कि अगले 2 दिनों में यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है. इस बीच कड़ाके की ठंड से फसलों पर भी असर पड़ेगा. एक ओर जहां गेहूं की फसल के लिए ठंड का मौसम अच्छा माना जाता है वहीं दूसरी ओर सरसों की फसल में कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!