Credit Card: ड्यू डेट पर नहीं कर पाए हैं पेमेंट तो हो जाएं बेफिक्र, अब नहीं लगेगी पेनाल्टी; जानिए कैसे

नई दिल्ली, Credit Card | यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली हैं. आपको हर महीने बिजली के बिल समेत कई प्रकार के बिल जमा करने होते हैं. ऐसे में यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट ड्यू डेट पर चुकाना भूल जाते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.

यदि आप नियमों के अनुसार, ड्यू डेट पर पेमेंट करना भूल जाते हैं और फिर भी आप पेनेल्टी चार्जेस भरने से खुद को बचा सकते है. आप भी सोच रहे होंगे कि क्या ऐसा हो सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ड्यू डेट निकलने के बाद बिना किसी चार्ज के पेमेंट का विकल्प ग्राहकों को उपलब्ध करवाया है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

पेनाल्टी से बचें ऐसे

आरबीआई ने बैंकों और क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली संस्था से कहा कि वे ड्यू डेट के 3 दिन बाद भी बिना पेनाल्टी के पेमेंट कर सकते हैं. 3 दिन के बाद आपसे पेनाल्टी ली जाती है. डेबिट कार्ड के लिए 21 अप्रैल 2022 को जारी मास्टर डायरेक्शन के अनुसार, RBI ने कहा कि क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली क्रेडिट सूचना कंपनियों के कारण क्रेडिट कार्ड अकाउंट को पास्ट ड्यू के रूप में दिखाएंगे. ऐसे में अगर आप क्रेडिट कार्ड पेमेंट ड्यू डेट पर करने से चूक जाते हैं तो आप ड्यू डेट के 3 दिनों के अंदर भी पेमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

ऐसा करने से आप पेनाल्टी से भी बच सकते हैं. अगर आप 3 दिनों के अंदर पेमेंट करते हैं तो आपके क्रेडिट कार्ड के स्कोर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां आमतौर पर बकाया राशि के आधार पर पहले से निर्धारित दर से पेमेंट चार्जेज लगाती है. इसमें विलंब शुल्क बकाया राशि के आकार के हिसाब से बढ़ता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit