HTET 2020 Admit Card Download: जारी किए गए परीक्षा प्रवेश पत्र, जाने कैसे करना होगा डाउनलोड

HTET 2020 Admit Card Download |  हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एच टी ई टी परीक्षा) के ऐडमिट कार्ड आज (HTET Admit card) यानी 23 दिसंबर 2020 को जारी कर दिए गए हैं. अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप अपना जारी किया गया ऐडमिट कार्ड हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in या फिर www.bseh.org.in पर विजिट करने के बाद आसनी से डाउनलोड कर सकते हैं.

हम आप को विशेष रूप से सूचना दे दें कि एच टी ई टी परीक्षा आने वाले नए साल 2021 में यानी जनवरी माह की दो और 3 तारीख को आयोजित करवाई जा सकती है. इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में आयोजित करवाए जाने के लिए निर्धारित किया गया है.

Haryana Board

  1. एच टी ई टी Level – 1 (प्राइमरी टीचर कक्षा 1से 5)
  2. एच टी ई टी Level- 2 (क्लास 6 से 8 टी जी टी)
  3. एच टी ई टी Level- 3 (क्लास 9 से 12 पी जी टी)
यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इन तीनों लेवल्स की परीक्षा को अलग -अलग शिफ्ट में लिया जाएगा. आईए यहां हम आपको एच टी ई टी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका भी बता दें, जिसकी सहायता से आपको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

HTET ADMIT CARD DOWNLOAD

ऐसे डाउनलोड करें एच टी ई टी परीक्षा के लिए अपना ऐडमिट कार्ड

  • सबसे पहले आपको हरियाणा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट  haryanatet.in पर विजिट करना होगा.
  • आधिकरिक वेबसाइट के खुलने के पश्चात वहां फ़्लैश हो रहे new HTET Admit Card के लिंक पर आपको क्लिक करना आवश्यक होगा.
  • क्लीक करने के पश्चात अब एक नया पेज खुलेगा, जो लिंक की सहायता से रेडिरेक्ट हुआ पेज होता है.
  • उस पेज पर मांगी गई डीटेल्स को सही ढंग से भरें और वहीं नीचे दिए गए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ऐसे में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका ऐडमिट कार्ड आपके सामने आ जायेगा.
  • आप स्क्रीन पर मौजूद एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर, अपने फ़ोन या फिर कंप्यूटर ने पी डी एफ के रूप में सेव भी कर सकते हैं या फिर प्रिन्ट आउट निकाल कर भविष्य के लिए भी रख सकते हैं.
यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

जारी किए गए निर्देशों का पालन भी किया अनिवार्य

  • अभ्यर्थी इस बारे विशेष रूप से ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिन्ट रंगीन फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य /आवश्यक है.
  • अभ्यर्थी द्वारा आवेदन करते समय पंजीकृत करवाया गया फोटो पहचान कार्ड जो कि अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर भी वर्णित है, को मूल रूप से परीक्षा केन्द्र पर पहचान पत्र के तौर पर साथ लेकर जाना आवश्यक है. अभ्यर्थी को परीक्षा आरम्भ होने से 2 घण्टे 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि वह परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, IRIS बायोमैट्रिक डाटा कैप्यरिंग और अन्य अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी कर सकें.
  • अभ्यर्थी को किसी भी अवस्था में केन्द्र परिवर्तन की अनुमति नहीं होगीं.
  • ऐसे अभ्यर्थी जिनका फोटोग्राफ, हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान निर्धारित स्थान/ नार्मज / साईज अनुसार सही नहीं है तथा अभ्यर्थी की फोटो से पहचान सुनिश्चित नहीं हो रही है ऐसे सभी अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक रोके गए है.
  • ऐसे अभ्यर्थी औपचारिकता पूर्ण करते हुए अपना अनुक्रमांक डाउनलोड कर सकते है.
  • मास्क के बिना परीक्षा केन्द्र में बैठने की अनुमति नही दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit