तेजी के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स और निफ्टी में दर्ज की गई बढ़ोतरी

नई दिल्ली, Share Market | भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन पर काफी तेजी देखने को मिली. पिछले 4 दिनों से शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की जा रही थी. सेंसेक्स 721 अंकों से बढ़कर 60,556 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 207 अंकों की बढ़त के साथ 18,014 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. वहीं, 6 शेयरों में अभी भी गिरावट जारी रही. SBI, इंडसइड बैंक, कोल इंडिया, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक समेत निफ्टी के 40 शेयरों में तेजी देखने को मिली.

यह भी पढ़े -  Enviro Infra Engineering IPO GMP: इन्वेस्टर जमकर कर रहे इस कंपनी के IPO में इन्वेस्ट, मिल सकता है 40 से 60 रुपए तक का प्रीमियम

Share Market 3

इन कंपनी के शेयरों में जारी है गिरावट

सिप्ला डिविस लैब, डॉ रेडडी, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक आदि शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में 10 में तेजी देखने को मिली. PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 7.29% की तेजी रही. कोरोना के डर की वजह से बीते हफ्ते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, सेंसेक्स पिछले पांच कारोबारी दिन में 1636.91 अंक यानी कि 2.66% तक गिरा. वहीं, निफ्टी में 472 अंक यानि 2.59% की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़े -  Rajesh Power Services IPO GMP: राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ ओपन, इस तरह करें निवेश; फटाफट देखें जीएमपी

BSE का मार्केट कैप 7 ट्रेडिंग सेशन में करीब 19 लाख करोड़ रुपए से घटकर 272.12 करोड़ रूपये हो गया. अकेले शुक्रवार को निवेशकों की वेल्थ में भारत में करीब 8.43 लाख रूपये की कमी आई. पिछले सत्र के दौरान मार्केट कैप 280.55 करोड रुपए था. शेयर बाजार में हफ्ते के 5 वे और आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit