हिसार के शहीद जवान के घर में बिजली नहीं, सांसद कोटे से लाइट लगाने की मांग

हिसार | सिक्किम हादसे में शहीद हुए हरियाणा के हिसार के सोमवीर रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पंचायत ने गांव की आधा एकड़ जमीन पर शहीद के नाम पर पार्क बनाने की घोषणा की. सोमवीर 26 जून 2015 को सेना में भर्ती हुआ था. शहीद पिछले सप्ताह सोमवार को ही ड्यूटी पर गया था. उनके परिवार में अब 1 साल का बेटा, 3 साल की बेटी, पिता रामकिशन, मां शारदा देवी, पत्नी निशा देवी और भाई सुरेंद्र हैं. सुरेंद्र भी फौज में हैं.

somvir dukia hisar

सोमवीर के घर में नहीं है बिजली

सिक्किम में सेना के ट्रक के खाई में गिर जाने से शहीद हुए हरियाणा के हिसार जिले के जवान सोमवीर के घर में बिजली नहीं है. संडोल गांव के बाहर खेत में ढाणी होने के कारण आज तक बिजली निगम ने वहां बिजली नहीं दी. अब ग्राम पंचायत ने सांसद कोटे से बिजली देने की मांग को लेकर हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह को मांग पत्र सौंपा है.

सांसद कोटे से लाइट लगाने की मांग

ग्राम संडोल के सरपंच प्रतिनिधि सरजीत ने बताया कि शहीद का परिवार पांच साल से अधिक समय से खेतों में रह रहा है लेकिन बिजली नहीं है. रोशनी के लिए घर में सोलर पावर प्लेट लगी है लेकिन सर्दियों में धूप नहीं आने के कारण यह चार्ज नहीं होती. सांसद को मांग पत्र सौंपकर सांसद कोटे से लाइट लगाने की मांग की है.

सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि बिजली की बत्ती गांव से अपने खर्चे पर लेनी होगी. गांव से ढाणी तक कम से कम 22 पोल लगाए जाएंगे. एक पोल की कीमत 7 हजार रुपए है. इसलिए एमपी कोटे से बिजली लाइन खींची जा सकती है. सरकार अपने खर्चे पर एक ढाणी के लिए बत्तियों की व्यवस्था नहीं करती है.

एक ग्रामीण का जेनरेटर लाया गया

रविवार को सोमवीर का अंतिम संस्कार किया गया. इसके बाद सोलर पावर प्लेट चार्ज नहीं हुई. ऐसे में एक ग्रामीण का जेनरेटर लाया गया और फिर लाइट चालू की गई. मवेशियों के चारे को काटने के लिए केवल एक इंजन है. उधर शहीद के पार्थिव शरीर का मंगलवार को हरिद्वार में विसर्जन किया गया.

परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद की मांग

ग्रामीणों ने कहा कि सांसद कोटे से शहीद की ढाणी में बिजली की व्यवस्था, एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, शहीद के नाम पर संडोल में खेल स्टेडियम का निर्माण, शहीद सोमवीर मार्ग के रूप में संडोल से किरमारा मार्ग, एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की व्यवस्था, दोनों बच्चों की निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की मांग की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit