ज्योतिष, Vastu Tips | नया साल बस शुरू होने ही वाला है. अबकी बार नए साल पर कई शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में नया साल काफी खास रहने वाला है. एक तरफ अद्भुत संयोग बन रहे हैं तो दूसरी तरफ कई खगोलीय घटनाएं भी घटेगी. आचार्य लालपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार से शुरू होने की वजह से नया साल अपने आप में बेहद खास बन जाता है. सप्ताह के सभी दिन अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. ऐसे में रविवार से आरंभ होने की वजह से नए साल पर सूर्य का अत्यधिक प्रभाव रहने वाला है.
रविवार से शुरू हो रहा है नया साल
यदि आप भी इस दिन कुछ आसान से उपाय कर ले, तो आपकी तमाम तरह की परेशानियां दूर हो जाएगी. इस खबर में हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में विस्तार से बताएंगे. ज्योतिष में सूर्य को समस्त ग्रहों का अधिपति और स्वामी माना जाता है. इस पूरे सौरमंडल में उन्हीं से जीवन की उत्पत्ति होती है. अंत में सभी कुछ नारायण स्वरूप में ही समा जाता हैं.
अबकी बार 1 जनवरी को 7:11 मिनट पर एकादशी तिथि आरंभ हो रही है, शिवयोग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहे हैं. यदि आप चाहते हैं कि नया साल आपके लिए अच्छा बीते, तो नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी को आप इन उपायों को अवश्य करें.
इन उपायों को करने से साल भर नहीं करना परेशानियों का सामना पड़ेगा
- 1 जनवरी को सुबह जल्दी उठकर आटे की गोलियां बना लें फिर इन गोलियों को मछलियों को खाने के लिए डाल दें. आटे की गोलियों से जितनी अधिक मछलियों का पेट भरेगा, नया साल आपके लिए उतना ही अच्छा होगा.
- नए साल के पहले दिन जल्दी उठकर स्नान करें तथा ब्रह्म मुहूर्त में सूर्य देव को तांबे के पात्र में जल का अर्घ्य दे. इसके बाद इस उपाय को नियमित रूप से पूरे साल भर करें, ऐसा करने से व्यक्ति के भाग्य में राज योग का निर्माण होता है.
- यदि आप धन से समर्थ है तो 1 जनवरी को भगवान शिव का सहस्त्र घट करवाए. यह ऐसा उपाय है जिससे जीवन की तमाम तरह की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती है. आपके जीवन में लगातार दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की भी होने लगती है.
- नए साल वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके भगवान सूर्य देव की पूजा करें, इसके बाद सूर्य के समक्ष बैठकर श्री आदित्यहृदय स्त्रोत का 108 बार जप करें. यह अकेला उपाय आपके पूरे भाग्य को पलटने की क्षमता रखता है.