सपना चौधरी के पीछे जब पड़ गया था शराबी, मां को नहीं बताई बात, जानिए पूरा मामला

सिनेमा जगत । हरियाणा की शान और देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर आज वह मुकाम हासिल कर लिया है, जो हर किसी के लिए मिसाल है.सपना के जीवन में एक ऐसा वक्त भी था जब उन्होंने मजबूरी में आकर इस पेशे को चुना और अपने परिवार की बुरे दिनों में मदद की.

Sapna Choudhary

आर्थिक हालात ठीक ना होने की वजह से मात्र सातवीं  तक पढ़ी सपना चौधरी

पिता का साया सिर से उठने के बाद सपना ने दिन-रात मेहनत की और अपने नाम का डंका बजायाऔर ऐसा बजाया कि आज बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उनके गानों पर झूमते हुए नजर आते हैं. हरियाणवी,हिंदी और अंग्रेजी में बात करने वाली सपना चौधरी आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण 12वीं तक भी नहीं पढ़ सकी.उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने दर्द को बयां करते हुए बताया था कि जब साल 2008 में उनके सर से पिता का हाथ उठ गया था, उनके घर की आर्थिक हालत बहुत खराब थी.इसलिए उन्होंने मां की ढाल बनने का फैसला लिया था.

उनकी मां पढ़ाई को लेकर बहुत सख्त थी

सपना चौधरी ने बताया कि आर्थिक हालात विपरीत होने के चलते वह रात भर शो  करती और सुबह उठकर स्कूल जाया करती थी. रात में नींद पूरी ना होने की वजह से वह सुबह स्कूल जाकर पढ़ने की बजाय कई बार वहां सो जाती थी. सपना चौधरी के मुताबिक स्कूल के मामले में उनकी मां इतनी सकत थी कि की सुबह 6:00 बजे भी शो से लौटने पर स्कूल जाने को कहती थी. उन्होंने बताया कि मैंने सिर्फ सातवीं कक्षा तक ही नियमित पढ़ाई की है. लेकिन उसके बाद नियमित जाना नहीं हो सका.

 उनका पाला एक शराबी से पडा

एक किस्से का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जब वह हरियाणा के जींद से एक शो करके वापस लौट रही थी, तो उनका पाला एक शराबी से पड़ा. उन्होंने बताया कि ज़ब हम बस में आकर बैठे तो बस पूरी तरह खाली थी, मैं थक कर एक सीट पर सो गई. लेकिन बस में पीछे एक शराबी बैठा था,जो टोफिया खाकर मेरे ऊपर फेंक रहा था. वह काफी देर तक ऐसा ही करता रहा. इसकी वजह से मैं उठ कर बैठ गई. उन्होंने बताया लेकिन मैं यह बात अपनी मां से कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. क्योंकि वह इससे परेशान हो जाती और कहती कि यह काम छोड़ दो.

जब उनसे पूछा गया कि आप डांसिंग और सिंगिंग के पेशे में नहीं आती तो क्या करती. सवाल का जवाब सपना चौधरी ने कहा कि मैंने मजबूरी में यह लाइन पकड़ी है.अगर हालात विपरीत नहीं होते तो वह आईएएस बनने के लिए तैयारी करती.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit