सोनीपत के लोगों के लिए वैष्णो देवी का सफर होगा आसान, 2 मिनट रूकेगी यह स्पेशल ट्रेन

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत के लोगों को वैष्णो देवी के सफर के लिए एक नई विशेष ट्रेन मिलने वाली है. नए साल पर कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ हो जाती है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. स्पेशल ट्रेन का रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज होगा.

Indian Railway

1 जनवरी से चलेगी ट्रेन

दिल्ली- कटरा रूट पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन का सोनीपत स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज तय किया गया है. रेलवे की ओर से इस ट्रेन को 30 दिसंबर को दो दिन और वापसी में 1 जनवरी को चलाने का फैसला किया गया है. रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की सुविधाजनक आवाजाही को ध्यान में रखते हुए लिया है, जिससे नए साल पर वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को विशेष लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ये होगी ठहराव की टाइमिंग

नई दिल्ली- कटरा स्पेशल ट्रेन (01635) 30 दिसंबर को रात 11:30 बजे, नई दिल्ली से कटरा के लिए सोनीपत रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12:13 बजे दो मिनट के ठहराव के साथ प्रमुख स्टेशनों से होकर निकलेगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 11:20 बजे कटरा स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. 1 जनवरी को कटरा- दिल्ली स्पेशल ट्रेन (01636) कटरा से रात 11:50 बजे रवाना होगी. कटरा से शुरू होकर यह ट्रेन सोनीपत होते हुए अगले दिन सुबह 11:40 बजे नई दिल्ली पहुंचकर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

मुख्य स्टेशनों पर होंगे स्टॉपेज

वातानुकूलित, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली विशेष ट्रेन का सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशनों सहित मार्ग के प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा.

दीपक कुमार (मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे) रेलवे ने नए साल के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए 30 दिसंबर और 1 जनवरी को दिल्ली- कटरा रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. वापसी में यही ट्रेन कटरा से नई दिल्ली के लिए चलेगी. ट्रेन को दिल्ली- कटरा रूट पर सोनीपत समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर रोका जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit