नई दिल्ली । सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CBSE) के परीक्षार्थियों की सभी उलझाने अब समाप्त होने वाली हैं. CBSE बोर्ड ने विद्यार्थियों के लिए एडवांस सैंपल पेपर जारी कर दिया है. इससे 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षार्थियों को क्वेश्चन पेपर के नए पैटर्न के बारे में सभी जानकारियां मिल पाएंगी.
इसमें विद्यार्थियों को केस स्टडी के प्रश्नों का उत्तर कैसे देना है, इस बारे में बताया गया है. केस स्टडी प्रश्नों में क्या क्या पूछा जाएगा, कथन और कारण प्रश्नों का क्या फॉर्मेट होता है, मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्नों का उत्तर शब्दों में लिखना होगा या फिर सिर्फ नंबर लिखना होगा, आदि जानकारियां विद्यार्थियों को दी जाएंगी.
सभी विद्यार्थियों को बता दें कि 10वीं और 12वीं के हर सब्जेक्ट के क्वेश्चन पेपर में केस स्टडी पूछे जाएंगे. केस स्टडी में किस प्रकार के क्वेश्चन होंगे अभी इसकी जानकारी शिक्षकों को भी नहीं है, ना ही छात्रों को है. बाजारों में भी इससे संबंधित कोई किताब उपलब्ध नहीं है. इसलिए CBSE बोर्ड ने सैंपल पेपर जारी कर विद्यार्थियों और अध्यापकों, दोनों के लिए ही सुविधा प्रदान की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!