कोरोना को देखते हुए भारत सरकार का बड़ा फैसला, नए साल से लागू होंगे नियम

नई दिल्ली | चीन में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से अधिकतर देश अब सतर्क हो चुके हैं. यही कारण है कि अब भारत में भी सख्ती दिखानी आरंभ कर दी है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा है कि 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड से आने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य है. उन्हें यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट देनी होगी.

Corona Yatri Strickt

अमेरिका ने भी चीन से आने वाले को सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 संबंधी जांच अनिवार्य बुधवार को जरूरी कर दी है. चीन में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामले के मद्देनजर देश में वायरस बंदी कड़ी पाबंदियां फिर लागू किए जाने की आशंका है.

नए साल पर कोरोना का बड़ा खतरा

नए साल पर देश में कोरोना का बड़ा खतरा मंडरा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि चीन और दुनिया के अन्य देशों में फैल रहा संक्रमण 30-40 दिनों में भारत को प्रभावित कर सकता है. जनवरी में कोरोना की नई लहर आने का खतरा है. सरकार ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. एक जनवरी से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों को कोविड रिपोर्ट निगेटिव दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत यात्रा शुरू करने से पहले 72 घंटे के भीतर कोविड टेस्ट कराना होगा. ऐसे में आम लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. वैक्सीन की पूरी डोज और बूस्टर लेने के साथ ही मास्क पहनना होगा. नए साल के जश्न के बीच विशेषज्ञ भी सतर्क कर रहे हैं.

40 दिनों के अलर्ट के बीच केंद्र ने सतर्कता बढ़ा दी है. फिलहाल, देश के राज्यों पर नजर डालें तो 1-2 मामले बढ़ने लगे हैं. भारत में गुरुवार को 24 घंटे के अंदर 268 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र और केरल में एक-एक मरीज की मौत हुई है. उत्तराखंड के सभी स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि महामारी के प्रसार के पिछले पैटर्न को देखते हुए भारत के लिए 40 दिन महत्वपूर्ण हैं. मंत्रालय के सूत्रों के एक अधिकारी ने कहा, पहले यह देखा गया था कि पूर्वी एशिया में कोविड-19 की चपेट में आने के 30-35 दिनों के बाद भारत में महामारी की एक नई लहर आई थी..यह एक चलन रहा है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि अगर कोविड की लहर आती भी है तो संक्रमित लोगों की मौत और अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम होगी. कोरोना वायरस के ऑमिक्रॉन के सब वेरियंट BF.7 ने मामले बढ़ा दिए हैं. BF.7 के फैलने की दर बहुत अधिक है और एक संक्रमित व्यक्ति 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit