रोहतक | नए साल पर रोड़वेज डिपो रोहतक को 8 नई बसों की सौगात मिलने जा रही है. गुरुग्राम में ये बसें बनकर तैयार हो चुकी है और इन पर रंग- रोगन किया जा रहा है. जैसे ही काम पूरा होता है इन बसों को रोहतक डिपो के लिए रवाना कर दिया जाएगा. रोहतक डिपो में पहुंचने पर इन बसों को लंबे रूटों पर उतारा जाएगा और लंबे रूटों पर चल रही बसों को लोकल रूटों पर दौड़ाया जाएगा.
बता दें कि पिछले साल हरियाणा सरकार ने घोषणा की थी कि हरियाणा रोड़वेज बेड़े में 800 नई बसों को शामिल किया जाएगा. ऐसे में 8 नई बसें रोहतक डिपो को मिलेगी. फिलहाल, रोहतक डिपो में 175 बसें ऑनरूट है वो आबादी के हिसाब से बहुत कम है और जैसे- तैसे करके रोड़वेज प्रबंधन द्वारा काम चलाया जा रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली, सोनीपत, करनाल और हिसार रूट पर है. वहीं, ग्रामीण रूटों पर भी लोग बसों की कमी से जूझ रहे हैं.
जनवरी के पहले सप्ताह में मिलेगी बसें
वर्कशॉप मैनेजर सुरेन्द्र सिवाच ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में डिपो में 8 नई बसें शामिल हो जाएगी. इन बसों को लंबे रूटों पर उतारा जाएगा. नई बसें आने से पुरानी बसों को लोकल रूटों पर चलाया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों को सुविधा उपलब्ध होगी. पिछले दो साल में डिपो की 35 बसें कंडम घोषित हो चुकी है और डिपो बसों की भारी कमी से जूझ रहा है. ऐसे में नई बसें आने से कुछ हद तक राहत पहुंचेगी.
डिपो को मिलनी है 40 बसें
रोहतक जीएम भारत भूषण गोगिया ने बताया कि डिपो को 40 नई बसें मिलनी है लेकिन अभी 8 नई बसें ही डिपो में शामिल हो रही है. साल 2023 में 32 और नई बसें मिलने की उम्मीद है. सभी बसों को ऑन रूट किया जाएगा. इससे यात्रियों खासकर शहर पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स की सुविधा में इजाफा होगा. वहीं, ग्रामीण रूटों पर भी बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे ताकि लोगों को बसों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़े.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!