चंडीगढ़ | नए साल के मौके पर सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम नगरी को संगरूर के करीब 50 कारीगरों द्वारा सालासर बालाजी मंदिर को सजाया जा रहा है. संगरूर के ये कारीगर 20 दिसंबर से मंदिर की साज-सज्जा में लगे हुए थे और उन्होंने नए साल के मौके पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया है. पिछले दो साल से कोरोना काल के बाद इस बार सालासर धाम में श्री बालाजी के जयकारे सुनाई देंगे. दर्शन का समय 31 दिसंबर को रात 8 बजे तक रहेगा, उसके 5 घंटे यानि 1 जनवरी को रात 1 बजे से दर्शन शुरू हो जाएंगे.
श्री हनुमान सेवा समिति का मानना है कि नववर्ष पर सालासर में एक लाख श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे. समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी का कहना है कि इस बार भी बालाजी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 18 सालों से संगरूर के कारीगरों द्वारा मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा हैं.
बालाजी का अलौकिक श्रृंगार
नए साल पर अजमेर के प्रमुख कलाकारों द्वारा बालाजी का श्रृंगार किया जाएगा. हनुमान सेवा समिति के उपाध्यक्ष मनोज पुजारी ने बताया कि बालाजी महाराज का श्रृंगार अजमेर के कलाकारों द्वारा रंग-बिरंगे फूलों से किया जा रहा है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि नववर्ष पर बाबा के दर्शन के लिए देश के दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने बताया कि नववर्ष पर करीब एक लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. जिसके मद्देनजर करीब 60 पुलिस कर्मियों, 70 निजी सुरक्षा गार्डों, 100 अतिरिक्त निजी सुरक्षा गार्डों को मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाकों में तैनात किया जाएगा.
कंबल व रजाई की व्यवस्था
यशोदानंदन पुजारी ने कहा कि चूरू में पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है और नववर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. उसी को देखते हुए समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए 1,500- 1,500 कंबल और रजाई की व्यवस्था की गई है.
दुकानें भी सजी
नए साल पर सिद्धपीठ शहर में लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया है और व्यापारियों को नए साल पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है.
नव वर्ष पर सालासर बालाजी के दर्शनों का समय#salasarbalaji pic.twitter.com/MCEMQOC3dX
— Baldev Krishan Sharma (@baldevksharma) December 29, 2022
सालासर में भजन संध्या
बालाजी मंदिर सहित शहर के होटलों, धर्मशालाओं व अतिथि गृहों में नववर्ष पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. वहीं, प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल (चंडीगढ़ से) भी यहां अपने भजन प्रस्तुत करेंगे.
बुक होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस
नए साल पर सालासर की सभी धर्मशालाएं, होटल और गेस्ट हाउस फुल हैं. दूर- दूर से आए श्रद्धालुओं ने नववर्ष के लिए दस दिन पहले ही बुकिंग करा ली थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!