मोदी सरकार ने दी नए साल पर सौगात, इन जमा योजनाओं पर बढ़ाया ब्याज

नई दिल्ली | केन्द्र सरकार ने छोटे निवेशकों को नए साल पर शानदार सौगात दी है. सरकार द्वारा एनएससी, डाकघर सावधि जमा, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 1 जनवरी से ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. ऐसे में अब इन योजनाओं में निवेश करने वालों को पहले से ज्यादा रिटर्न मिलेगा. यह लगातार दूसरी तिमाही में बढ़ोतरी है. हालांकि, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है.

PM Modi

किस योजना में कितना ब्याज

1 जनवरी से बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर 7 फीसदी ब्याज दर होगी जबकि वर्तमान में यह 6.8 फीसदी है. वहीं, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर भी 8 फीसदी ब्याज मिलेगा जबकि वर्तमान में यह 7.6 फीसदी है. इसके अलावा, मासिक आय योजना में भी अब 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा जबकि वर्तमान में यह 6.7 फीसदी है. इसी तरह 1 से 5 साल की अवधि की डाकघर सावधि जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

लंबे समय से था इंतजार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निवेशक लंबे समय से इस बढ़ोतरी के इंतजार में बैठे हुए थे और अब ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा उनके लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. वित्त मंत्रालय को 2022-23 की जनवरी से मार्च तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों की समीक्षा करनी थी. यह काम बहुत दिनों से पेंडिंग था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इन योजनाओं में पैसा लगाने वालों को होगा फायदा

ब्याज दरों में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद एनएससी और वरिष्ठ नागरिक बीमा योजना में निवेश करने वाले लोगों को बंपर रिटर्न मिलने की उम्मीद है लेकिन PPF में ब्याज दरें अब भी पहले जैसी ही रहेगी. बता दें कि अभी PPF में पैसा निवेश करने वालों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. रेपो रेट में पांच बार होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. कई बैंक अपनी FD पर इससे कहीं ज्यादा ब्याज दे रहे हैं लेकिन रेपो रेट में 5 बार बढ़ोतरी के बाद भी यह 4 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसद तक हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit