चंडीगढ़ | कोरोना के नए वैरीअंट ने फिर से पाबंदिया लागू करवा दी है. हरियाणा सरकार भी पहले से ही सतर्क हो चुकी है. हरियाणा में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच एक्टिव केस बढ़ गए हैं. 24 घंटे में इनकी संख्या बढ़कर 20 हो गई है. चिंता की बात यह है कि जिलों में नए केस मिलने का सिलसिला जारी है. गुरुग्राम समेत दो अन्य जिलों में 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की अपील की है.
चार जिलों में एक्टिव केस
हरियाणा के चार जिलों में एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा 16 मामले गुरुग्राम में हैं. फरीदाबाद में 2, जींद और कैथल में 1-1 एक्टिव केस हैं. जींद का रिकवरी रेट 97.86 प्रतिशत और कैथल का 97.52 प्रतिशत दर्ज किया गया है. गुरुग्राम और फरीदाबाद का रिकवरी रेट इन जिलों से बेहतर है. गुरुग्राम का 99.65 और फरीदाबाद का 99.45 फीसदी रिकवरी रेट दर्ज किया गया है.
अब तक इतनी हुई सैंपलिंग
हरियाणा में अब तक 10 लाख 56 हजार 611 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 10 लाख 45 हजार 854 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से अब तक 10 हजार 714 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा की पॉजिटिविटी रेट 0.10 फीसदी दर्ज की गई है.
24 घंटे में इतने लोगों का हुआ टीकाकरण
हरियाणा में 24 घंटे के अंदर 1856 लोगों को टीका लगाया गया. 183 लोगों ने पहला और 205 लोगों ने दूसरा डोज लिया. अच्छी बात यह है कि बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी है. 24 घंटे में 1,468 लोगों ने बूस्टर डोज लिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!