दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने का है प्लान, तो इन बातों का रखें खास ख्याल; वरना हो सकती है मुश्किल

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी है. राजधानी के होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और बैंक्विट हाल नए साल के स्वागत के लिए तैयार हैं. कोरोना महामारी की वजह से लोग दो साल तक घरों में ही रहकर नए साल का जश्न मनाने को मजबूर थे लेकिन इस बार लोगों ने 31 दिसंबर की रात का जश्न मनाने के लिए दिल्ली एनसीआर में पहले ही अपनी बुकिंग कर ली है.

Party Dance

दिल्ली पुलिस ने नए साल के मौके पर किसी तरह की अव्यवस्था फैलने से रोकने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों और सड़कों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है. वहीं भीड़ को देखते हुए कुछ सड़कों व मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है. ऐसे में यदि आप दिल्ली एनसीआर में नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ ले.

यह भी पढ़े -  दमघोंटू दिल्ली में आज से लागू हुआ GRAP-4, स्कूल बंद; इन पाबंदियों से होगा जूझना

कनॉट प्लेस में जश्न मनाने वाले

दिल्ली के कनॉट प्लेस में 31 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद किसी भी बाहरी गाड़ी की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा. कनॉट प्लेस के इनर, आउटर और सेंट्रल सर्किल में सिर्फ वैध पास वाली गाड़ियां जा सकेंगी. कनॉट प्लेस की ओर आने वाले यात्री डीडी रोड़ पर गोले डाक खाना, पटेल चौक, मंडी हाउस, मिंटो रोड़ के पास अपने वाहन पार्क कर सकते हैं. इसके अलावा जो लोग सीपी मेट्रो से जाना चाहते हैं, वो राजीव चौक न उतरें. दिल्ली मेट्रो की तरफ से भी रात 9:00 बजे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से किसी को भी बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा. लेकिन यहां से मेट्रो में सवार होने वालों के लिए गेट खुले रहेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली सरकार की स्कूली बच्चों को खास सौगात, 2 नए रूट पर स्पेशल बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

इंडिया गेट और कर्तव्य पथ

नए साल पर इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर सेलिब्रेट करने वाले लोगों को ध्यान रखना होगा कि इंडिया गेट की तरफ ट्रैफिक को आने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि निजी वाहन की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल अधिक से अधिक करें ताकि जाम और पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकें.

यह भी पढ़े -  दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का जल्द होगा विस्तार, 3 नए स्टेशन बनेंगे; इन जगहों पर आवाजाही होगी आसान

चिड़ियाघर के लिए एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चिड़ियाघर में भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंचने की आंशका को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर बताया है कि जनता और वाहन चालकों को हजरत निजामुद्दीन और प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड़, मथुरा रोड़ से बचने की सलाह दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit