नई दिल्ली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ऑनलाइन मोड से अब अनोखे ‘साइंस चैलेंज’ की शुरूआत की है. इस अनोखे ऑनलाइन चैलेंज के शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि इससे छात्रों में जिज्ञासा व चिंतन की क्षमता पहले से ज्यादा विकसित करने के लिए की गई है. सी बी एस ई स्पष्ट रूप से बयान जारी करते हुए कहा है कि सी बी एस ई साइंस चैलेंज दीक्षा पोर्टल और ऐप पर 11 जनवरी 2021 तक उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
8वीं और 10वीं के सभी छात्र लेंगे ‘साइंस चैलेंज’ में हिस्सा
8वीं और 10वीं के सभी छात्र इस अनोखे चैलेंज में हिस्सा ले सकेंगे. ऐसे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इस साइंस चैलेंज ऑनलाईन माध्यम से भाग ले सकते है. सभी छात्र अपने कम्प्यूटर या फ़िर एंड्रायड मोबाइल फोन की सहायता से दीक्षा एप की सहायता से कोर्स के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
दीक्षा एप के द्वारा ले सकते है इस चैलेंज में हिस्सा
क्विज में भाग लेने के लिए सभी छात्रों के पास विशेष रूप से दीक्षा एप का इंस्टॉल होना आवश्यक है. सभी छात्रों को चैलेंज में हिस्सा लेने से भी अपने फ़ोन मे दीक्षा एप को इंस्टॉल करना होगा और फिर ऐप पर अपना पंजीकरण करना होगा. छात्र अपने पंजीकृत किए गए ई मेल और पासवर्ड की सहायता से ही इस चैलेंज में भाग लें सकते हैं. यहां हम आपको विशेष रूप से जानकारी दे दे कि एक बार चैलेंज में हिस्सा लेने के बाद छात्रों को सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिल सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!