CBSE ने किया 12वी कक्षा की Datesheet में बड़ा बदलाव, इन परीक्षाओं की बदली गई तारिख

नई दिल्ली | सीबीएसई (CBSE)  की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डेटशीट जारी की गई थी. बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा की डेट शीट में बड़ा बदलाव किया गया है. यदि आप भी सीबीएसई 12वीं कक्षा के छात्र है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से विषयों की परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है.

CBSE

बता दें कि उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत, कर्नाटक म्यूजिक विषय की परीक्षा तिथि मे बदलाव किया गया है. इन सभी सब्जेक्ट के एग्जाम पहले 4 अप्रैल 2023 को होने वाले थे, अब बोर्ड ने इन विषयों की तारीख को आगे कर दिया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इन विषयों की परीक्षा तिथि में किया गया बदलाव

यह परीक्षाएं अब 27 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. बोर्ड की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. अब 4 अप्रैल 2023 को कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. सीबीएसई ने हाल ही में दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेटशीट जारी की है. इसके अनुसार, दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है. 15 फरवरी 2023 को एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

34 लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे बोर्ड की परीक्षाएं

16 फरवरी 2023 को बायोटेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स,  इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी आदि एग्जाम करवाए जाएगे. इसी प्रकार यह एग्जाम 5 अप्रैल तक चलेंगे. शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं. 10वीं और 12वीं परीक्षा 2023 के लिए करीब 34 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है.

इसमें दसवीं के 18 लाख और 12वीं के 16 लाख विद्यार्थी शामिल है. अधिकतर पेपरों के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, कुछ के लिए परीक्षा का समय 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit