हरियाणा में चोर को पकड़ने के लिए ASI ने बाबा से लगाई गुहार, बाबा ने खोल दिया पूरा चिट्ठा

पानीपत | हरियाणा में एक चोर को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा बाबा की शरण में पहुंच कर मदद मांगने का मामला सामने आया है. दरअसल, पानीपत जिले के पुलिस लाइन में दो पुलिसकर्मियों के घर में चोरी का यह मामला है. चांदनीबाग थाने में पदस्थ पीड़ित एएसआई कृष्ण कुमार पंडोखर दरबार पहुंचे. जहां उन्होंने गद्दीनशीन बाबा से उन चोरों का पता पूछा जो उनके क्वार्टर से चोरी करके गए हैं.

Panipat ASI

इसके जवाब में बाबा ने कहा कि तुम्हारे क्वार्टर में ही सुराग छिपा है. पंजाब बॉर्डर से चोर पकड़े जाएंगे. 1 से 3 अपराधी पकड़े जाएंगे लेकिन माल मिले या नहीं इसकी जानकारी नहीं है. इस पर एएसआई चोर का नंबर मांगने लगा तो बाबा ने कहा कि पहले पता कर लो कहीं कोई मारा न जाए और पुलिस हमको भागीदार बना ले.

बाबा और ASI के बीच हुई बातचीत के मुख्य अंश

एएसआई- सर मेरे घर में एक महीने में 2 बार चोरी हो चुकी है.

बाबा– चोरी कब हुई ?

एएसआई- पहले की तारीख तो नहीं पता लेकिन अब तो 25 दिसंबर की रात हो गई.

बाबा- बहुत माल चोरी हो गया है. रुपये, सोना, चांदी समेत सारा सामान चोरी हो गया है जिसकी जानकारी आपको 26 तारीख की सुबह पता चली.

एएसआई- हां, हां, बिल्कुल ऐसा ही है.

बाबा- तो अब बताओ, क्या चाहिए तुम्हें?

एएसआई- सर मुझे चोर का पता चाहिए.

बाबा- अब पुलिस चाहती है कि हम उन्हें चोर का पता बताएं. यानी हरियाणा पुलिस के हनुमान जी यही चाहते हैं. कोई नहीं मैं मदद करूंगा.

एएसआई– ताकत से बड़ा कुछ नहीं.

बाबा- पंजाब बॉर्डर से आपके घर में चोरी करने वाले अपराधी पकड़े जाएंगे. एक अपराधी पकड़ा जाएगा जिससे उसकी पूरी चेन ट्रेस हो जाएगी.

एएसआई– बहुत-बहुत धन्यवाद.

बाबा- जब तुम्हारे यहाँ चोरी हुई तब तुम कहाँ थे.

एएसआई- मैं जींद जिले के अपने पैतृक गांव सिवाह गया था.

बाबा- 23 दिसंबर को तुम बहाना बनाकर छुट्टी पर चले गए.

एएसआई- हां मुझे कुछ जरूरी काम था.

बाबा- बलबीर और उसकी पत्नी कविता ने आपको सरकारी क्वार्टर में चोरी होने की जानकारी दी है. कविता ने पहले फोन किया था.

एएसआई- जी सर.

बाबा- आपने पहले 3 लाख 75 हजार का घाटा दर्ज कराया है जो सही नहीं है. चोरी इससे कहीं अधिक है.

एएसआई- जी सर ऐसा ही है.

बाबा- आपके सरकारी क्वार्टर नंबर 151 में ही सुराग छिपा है. वापस जाओ तुम इसे पाओगे. अपराधी पंजाब बॉर्डर से मिलेंगे.

एएसआई- चोर का नंबर मिल सकता है क्या?

बाबा– सब मिल जाएगा लेकिन पहले आपको अपनी जानकारी प्राप्त करनी होगी. कहीं ऐसा न हो कोई कत्ल कर दे और हमें अपना भागीदार बना दिया जाए.

एएसआई- नहीं नहीं ऐसा नहीं होगा.

बाबा- चलो जल्दी ही कोई उपाय होगा.

लाखों की हुई है चोरी

चांदनीबाग थाने के एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि वह जींद के सिवाह गांव का रहने वाला है. वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर 151 में रहता है. 23 दिसंबर को उनके क्वार्टर में चोरी हो गई. सूचना मिलने पर जब वह क्वार्टर पहुंचा तो क्वार्टर के मुख्य द्वार का ताला खुला हुआ था. अंदर के कमरे का ताला भी टूटा हुआ था. अलमारी का सारा सामान और कपड़े बिखरे हुए थे.

ये सामान हुआ चोरी

चेक करने पर 3.75 लाख की नकदी, लॉकेट सहित 10 तोला सोने की चेन, 15 तोले के 3 कंगन, 3 तोले का हार, 3 तोले का मंगलसूत्र, 1 तोले की बच्चे की सोने की चेन, 1 तोला गलसारी, 12 सोने की अंगूठियां, 8 तोले का किटी सेट, 2 तोले का किटी सेट, 4 तोले के 2 सेट, 2 तोले का 1 चेन लॉकेट, 4 तोला वजन की 5 जोड़ी कान की बाली, आधा तोला वजन की सोने की पायल गायब मिली. करीब एक किलो चांदी के जेवरात की भी चोरी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit