हरियाणा में BPL कैटेगरी से कट रहे लोगों के नाम, प्रदेश की जनता हुई परेशान

चंड़ीगढ़ | हरियाणा के अधिकतर जिलों में परिवार पहचान पत्र (PPP) में 1.80 लाख रुपये से अधिक आय होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों के नाम बीपीएल श्रेणी से कट गये हैं. मोबाइल पर BPL श्रेणी से नाम कटने का संदेश मिलने के बाद सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष DRDA कार्यालय पहुंच रहे है.

FAMILY ID

पूरे हरियाणा की है यही स्थिति

तकरीबन पूरे हरियाणा में ही ऐसा हाल हैं. अधिकांश लोगों का कहना है कि उनके पास आय का कोई साधन नहीं है फिर भी परिवार पहचान पत्र में ढाई से पांच लाख रुपये तक की आय दर्शायी गयी है. अधिकारियों के पास जा रहे हैं संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है. जब हम ऑफिस जाते हैं तो कर्मचारी कहते हैं कि कॉमन सर्विस सेंटर जाकर पता करो.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

आ रही ये समस्या

राशन डिपो से बीपीएल, एएवाई और ओपीएच कार्ड धारकों को सस्ता राशन और अन्य सुविधाएं मिलती हैं. राज्य सरकार ने राशन कार्ड को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया है. परिवार पहचान पत्र में जिनकी आय 1.80 लाख रुपये से अधिक है, उनका नाम बीपीएल श्रेणी से हटा दिया गया है. इसके मैसेज भी उनके मोबाइल पर आ रहे हैं जिन परिवारों का नाम बीपीएल श्रेणी से हटा दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

उन्हें जनवरी से राशन डिपो से सस्ते राशन व अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा. यही कारण है कि परिवार पहचान पत्र में दर्ज आय को दुरुस्त करने के लिए जिलों के डीआरडीए में दिन भर लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. सबसे अधिक समस्या उन लोगों को हो रही है जो मजदूरी का करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit