नए साल पर यह 3 कंपनियां दे रही निवेशकों को तगड़ा बोनस शेयर, साल के पहले सप्ताह में है रिकॉर्ड डेट

नई दिल्ली, Share Market | निवेशकों के हिसाब से यह हफ्ता काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. आने वाले सप्ताह में कुछ कंपनियों की तरफ से बोनस शेयर बांटे जाएंगे. बता दें कि इन सभी कंपनियों की रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह में है. निवेशकों के हिसाब से यह बात काफी बढ़िया है कि अब उन्हें ताबड़तोड़ रिटर्न मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं कंपनियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

Share Market 3

GM Polyplast Bonus Share Record

बीते साल के आखिरी कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया था, जिसके बाद से कंपनी के 1 शेयर की कीमत 1,221.80 रूपये तक पहुंच गई थी. साल 2022 में जी एम पॉलीप्लास्ट के शेयरों में 627% की तेजी देखने को मिली है. कंपनी की तरफ से ऐलान किया गया कि योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 6 बोनस शेयर दिए जाएंगे. इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जनवरी 2023 रखी गई है. वहीं, इसी दिन एक्स बोनस डेट भी है.

Secur Credentials Bonus Share Record

शुक्रवार को कंपनी के 1 शेयर का भाव 117.30 रूपये के लेवल पर बंद हुआ था. इससे पहले कंपनी के शेयर 20 दिसंबर 2022 को उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे. मौजूदा स्तर पर कंपनी के 1 शेयर का भाव 1 साल के न्यूनतम स्तर से 73.5% ऊपर पहुंच कर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया गया कि एक शेयर पर तीन बोनस शेयर योग्य निवेशकों को जारी किए जाएंगे. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 जनवरी 2023 रखी गई है.

Globe Commercials Bonus Share

30 दिसंबर को इस कंपनी के शेयर 5% की बढ़ोतरी के साथ 52वें वीक के हाई स्तर पर क्लोज हुए थे. इस उछाल के बाद कंपनी के 1 शेयर की कीमत 52.40 रूपये तक पहुंच गई. बीते साल से ग्लोब कमर्शियल के शेयरों की कीमतों में 126% तक की उछाल देखने को मिली है. कंपनी ने बोर्ड को दी गई जानकारी में बताया कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 7 जनवरी तय की गई है. वहीं, एक्स डेट 6 जनवरी 2023 है. कंपनी अपने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit