नई दिल्ली, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करते हैं तो आज कि यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. साह पॉलीमर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर इश्यू के दूसरे दिन ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है. बता दें कि कंपनी ने 30 दिसंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन खोला था. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बाजार बंद था, जिस वजह से कोई भी कारोबार नहीं हो पाया. आज यह इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है. साह पॉलीमर्स के शेयरों का प्राइस बैंड 61 रूपये से लेकर 65 रूपये प्रति शेयर तय किया गया.
साह कंपनी के शेयर कर सकते हैं निवेशकों की बल्ले- बल्ले
BSE लिस्टिंग के अनुसार, इसे खुदरा श्रेणी में 3.48 गुना, NII 1.16 गुना, QIB 0.38 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था. वहीं, मार्केट जानकारों के अनुसार, इस कंपनी के शेयरों की मार्केट में मजबूत मांग बनी हुई है. कंपनी के शेयर 12 जनवरी 2023 को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध हो सकते हैं. साह पॉलीमर्स आईपीओ में 1,02,00,000 इक्विटी शेयरों का इश्यू है, जिसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है.
वहीं, सत इंडस्ट्रीज जो प्रमोटर भी है. उसकी कंपनी में 91.79 % हिस्सेदारी है. बाजार के जानकारों की तरफ से इस आईपीओ को सब्सक्राइब रेटिंग दी जा रही है. अपनी के पास मजबूत ग्राहक आधार के साथ विविध उत्पाद पोर्टफोलियो है. इसके अलावा, कंपनी की भविष्य की विकास क्षमता को देखते हुए अधिकतर जानकारों की तरफ से इस कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!