प्रधानमंत्री को दी गई जान से मारने की धमकी, वीडियो हुआ वायरल मचा हड़कंप

नई दिल्ली । सोशल मीडिया परएक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें  प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए, जान से मारने की धमकी देने का क़ी बात कही गई. इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Modi

 राजनीतिक बहस के दौरान, कही सब बातें

रजपुरा थाना इलाके के कस्बा गांव में गुरुवार सुबह प्रताप सिंह की मोबाइल की दुकान के बाहर खड़े एक युवक की किसी से राजनीतिक बहस हो गई. बहस के दौरान युवक ने कई बार प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा कि अगर सिक्योरिटी हटा दी जाए तो वह खुद ही मोदी को मार देगा. इसी बहस के दौरान किसी ने इसकी वीडियो बना ली और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. दोपहर बाद तक वीडियो सोशल मीडिया से लेकर कई स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो गई.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

 पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुट गई

उधर, जब इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची तो पुलिस में हड़कंप मच गया. सीओ गुन्नौर खुद भी रजपुरा थाने पहुंचे वायरल वीडियो को देखने के बाद आरोपी की पहचान करने में जुट गए.सीओ डॉक्टर केके सरोज ने बताया कि वायरल वीडियो उन्होंने देखी है. इस वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है वह अमरोहा के रहरई का रहने वाला है. मोबाइल बेचने वाले की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit