चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से ग्रुप सी के लिए जो कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित करवाया था, उसका परिणाम बीच में ही लटक गया है. अभी जो परिस्थिति है उसके मुताबिक, आने वाली 10 जनवरी तक यह परिणाम जारी हो पाएगा. इस परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवार घोषित होने की प्रतीक्षा कर रहे है. अभी सीईटी (CET) स्कोर में आर्थिक सामाजिक मानदंड के अंक जुड़ने है क्योंकि फाइनल स्कोर जुड़ने के बाद ही परिणाम आएगा इसीलिए सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक जोड़ने में आयोग को थोड़ी परेशानी आ रही है.
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से एचएसएससी अध्यक्ष ने की मीटिंग
आयोग द्वारा सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक NTA को दिए जा चुके हैं लेकिन आयोग से बार-बार विभिन्न बिंदुओं पर पूछा जा रहा है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने सोमवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर के साथ मीटिंग की. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि आयोग अपने 2 कर्मचारियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पास भेजेगा जो मानदंड के अंकों पर NTA के बिंदुओं को स्पष्ट करेंगे.
10 जनवरी तक आएगा रिजल्ट
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से ज़ब दैनिक सवेरा अख़बार द्वारा पूछा गया कि सीईटी के परिणाम में देरी क्यों हो रही है और यह कब तक आएगा. इस पर अध्यक्ष ने जबाव देते हुए कहा कि सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक तय करने में समय लग रहा है इसलिए परिणाम घोषित होने में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि जैसे समय लग रहा है, उससे लगता है कि 10 जनवरी तक रिजल्ट आएगा.
आगे उन्होंने बताया कि ऐसी काफी सारी कैटेगरी हैं, जिन्हें सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक मिलने हैं. उन्होंने कहा कि रिजर्वेड श्रेणी के बहुत ज्यादा आवेदक ऐसे हैं, जिन्हें 40 फीसदी अंक लिखित परीक्षा में जरूरी है.
परिवार पहचान पत्र से की जा रही जांच
अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि सरकारी नौकरी में न होने के अंक उसे मिलेंगे जिसकी सालाना आय 1,80,000 से कम है. यह परिवार पहचान पत्र से कंफर्म की जाएगी. उन्होंने बताया कि दिनोंटीफाइड ट्राइब का लाभ उन्हें मिलेगा जो SC या BC में शामिल नहीं हैं. यदि कोई मूल रूप से एससी या बीसी में है और डिनोटिफाइड ट्राइब का प्रमाण पत्र संलग्न कर रखा है तो उसकी जांच में वक़्त लग रहा है. इसी तरह फादरलेस , विडो के अंक भी सम्मिलित है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!