रोहतक में गाय ने तीन आंखों वाली बछड़ी को दिया जन्म, लोग बोले- ये तो करिश्मा हो गया

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले में खरकड़ा गांव निवासी गोलू के घर एक गाय ने तीन आंखों वाले बछड़ी को जन्म दिया है. फिलहाल, बछड़ी पूरी तरह स्वस्थ है. पशु चिकित्सकों का कहना है कि यह जेनिटल डिसआर्डर (जननांग विकार) के कारण हो सकता है. जैसे ही इस करिश्में की जानकारी मीडिया को लगी, वह भी गांव में पहुंचे.

Rohtak Cow

दूर-दूर से देखने के लिए पहुंच रहे लोग

बछड़ी की तीन आंखें होना चर्चा का विषय बना हुआ है. ये सुनकर हर कोई हैरान है क्योंकि बहुत कम ही ऐसे मामले देखने को मिलते हैं. लोग बछड़ी को लेकर भी उत्सुक हैं. लोग इसे देखने के लिए दूर- दूर से पहुंच रहे हैं.

महम से खरीदी थी गाय

खरकड़ा गांव निवासी गोलू ने बताया कि कुछ समय पहले महम से एक गाय खरीदी थी. 27 दिसंबर को उनकी गाय ने बछड़ी को जन्म दिया. बछड़ी पैदा होने के बाद देखा तो उसकी तीन आंखें थीं, जिसे देखकर वह भी हैरान रह गए. फिलहाल, बछड़ी पूरी तरह स्वस्थ है और गाय का दूध पी रही है. आगे गोलू ने बताया कि जब उन्होंने बछड़ी को संभाला तो उसकी एक आंख के अंदर दो आंखें थीं. सामान्य जानवरों की दो आंखें होती हैं लेकिन इस बछड़ी की तीन आंखें हैं. बछड़ी की बायीं ओर की आंख सामान्य है लेकिन दायीं ओर की आंख के अंदर एक के बजाय दो आंखें हैं.

इस वजह से हो सकती है तीन आंखें

वीएलडीए अजय ढाका का कहना है कि उन्हें तीन आंखों वाली बछड़ी मिली है. यह जेनिटल डिसआर्डर (जननांग विकार) के कारण ऐसा हो सकता है. इस वजह से जानवरों में अतिरिक्त अंग होते हैं जबकि यह इंसानों में भी देखा जाता है. जिसकी वजह से एक अंग अतिरिक्त होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit