NEET PG Exam 2023: मार्च महीने में हो सकती है परीक्षा, जानें परीक्षा के लिए इंपॉर्टेंट टॉपिक

नई दिल्ली | NEET पीजी 2023 (NEET PG Exam 2023) की परीक्षा 5 मार्च 2023 से देश के 267 शहरों में शुरू होने वाली है. बता दें कि NEET- PG राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालय में डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन, मास्टर ऑफ सर्जरी, डिप्लोमा प्रोग्राम और अन्य स्पेशलिस्ट कोर्स करने वाले मेडिकल छात्रों के लिए एक वर्षिक परीक्षा है. चिकित्सा पाठ्यक्रमों में स्नातकोत्तर दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2023 आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

EXAM CENTER

परीक्षा के इस संस्करण में अबकी बार डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन के लिए 19,953 सीटों, मास्टर ऑफ सर्जरी के लिए 10,821 सीटें ऑफर की गई है. इसके अलावा, अन्य पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए 1,979 सीटें है.

इस प्रकार सेट होता है प्रश्न पत्र

जैसा आपको पता है कि NEET PG परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न होते हैं. यह प्रश्न पत्र 3 भागों में बटा हुआ होता है.

  • पहला भाग यानि पार्ट ए (प्रीक्लिनिकल)
  • पार्ट बी पैराक्लिनिकल
  • पार्ट सी (क्लीनिकल)
यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 30 मिनट का समय दिया जाता है. मार्किंग स्कीम के अनुसार, सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर होने पर एक अंक काट लिया जाता है.

परीक्षा के लिए बहुत कम समय बचा हुआ है. विद्यार्थियों को अपने नॉलेज का टेस्ट करने और एग्जाम के पैटर्न को समझने के लिए मॉक टेस्ट देने चाहिए. उनके लिए यह जरूरी है कि वह अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं और समय के साथ अपनी प्रगति की निगरानी करने के लिए NEET PG परीक्षा के पिछले संस्करणों में पूछे गए सवालों को हल करते रहे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

परीक्षा के लिए इंपॉर्टेंट टॉपिक

  • Temporary stabilisation of fractures in emergency using fractions and splints.
  • Tumours.
  • GCT.
  • Osteosarcoma and Ewing’s for their peculiar X-ray findings.
  • Nerve injuries such as Ulnar nerve injuries, Median nerve injuries, Radial nerve injuries, Common peroneal nerve injuries.
  • Symptoms and signs of illnesses and injuries.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit